जॉब अलर्ट | वनसेवा परीक्षा मध्यप्रदेश फोरेस्ट विभाग 2022 | 63 जॉब्स अंतिम तिथी ०९ फेब्रुअरी |

वनसेवा परीक्षा मध्यप्रदेश फोरेस्ट विभाग 2022, मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग, रेसीडेंसी क्षेत्र इंदौर द्वारा, राज्य वनसेवा परीक्षा-२०२० के लिए विज्ञापन जारी की गयी है ( विज्ञापन क्रमांक :०४/२०२०/२८.१२.२०२० ). बी एस सी, बी.इ, बी.टेक उत्तीर्ण इच्छुक उम्मीदवार, एक ही कॉमन ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं बसर्ते आप सारी पात्रता मापदंड पुरे करते हो, जैसे की शिक्षा, आयु, और टर्म्स ऑफ़ जॉब्स, साथ ही पेमेंट, अप्लाई करने के तरीके, सिलेबस, एग्जाम तिथी, ऑफिसियल विज्ञापन पे क्लिक कर के पढ़ लें ! ट्राईसरकारीजॉब्स.कॉम आपको शुभकामना दे रही है, की आपलोग आपकी मंजिल मिले!

वनसेवा परीक्षा मध्यप्रदेश फोरेस्ट विभाग 2022, और जानकारी के लिए आप mppsc.gov.nic.in/

वनसेवा परीक्षा मध्यप्रदेश फोरेस्ट विभाग 2022

देखें सभी डिटेल्स वनसेवा परीक्षा मध्यप्रदेश फोरेस्ट विभाग 2022 जनवरी/फेब्रुअरी : “वनसेवा परीक्षा मध्यप्रदेश फोरेस्ट विभाग 2022”

जरुरी तिथी : MPPSC ONLINE FORM State Service Forest Exam in 2022

आवेदन पत्र करने की शुरुआत तिथी१० जनवरी २०२२
आवेदन पत्र करने की अंतिम तिथी०९ फेब्रुअरी २०२२
फॉर्म फी भरने की अंतिम तिथी०९ फेब्रुअरी २०२२
ऑनलाइन फॉर्म की त्रुटी सुधारने की अंतिम तिथी१५ जनवरी से १२ फरबरी तक
प्री-लिखीत परीक्षा तिथी२४ फरबरी २०२२

स्थायी पदों की भर्ती, सीट्स आरक्षित जानकारी

Assistant Conservator of Forest और Forest Ranger के लिए!

पद का नामकुल पदअनारक्षितअनु. जातीअनु. जनजातिअ.पि.वEWS
सहायक वन संरक्षक
वन क्षेत्रपाल१०५४७११३११०

पद का विवरण :

पद का नाम : सहायक वन संरक्षक

विभाग का नाम : मध्य-प्रदेश शासन वन विभाग

श्रेणी : राजपत्रित द्वितया श्रेणी

पदस्थिति : स्थायी

वेतनमान : रूपये ५६,१०० – १,७७,५०० [ ७ वे वेतानानुसार महगाई भत्ता और अन्य भत्ता ]

अहर्ता : ( १ ) शैक्षणिक – अभ्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से निम्न विषयों में से, कम से कम एक के साथ, विज्ञान अथवा इंजीनियरिंग में स्त्नातक ( या समकक्ष ) होना चाहिए :- प्राकृतिक विज्ञान ( भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, प्राणी शास्त्र ), गणित, सांखियकी,
भू-विज्ञान, कृषि, पर्यावरन विज्ञान,वानिकी, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा विज्ञान, कंप्यूटर एप्लीकेशन साइंस, इंजीनियरिंग ( कृषि, रसायन, सिविल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल ) में स्नातक पास, या समतुल्य विदेशी अहर्ता धारण हो, परन्तु विशुद्ध गणित, या सांखियकी के साथ
दशा में उसने हायर सेकेंडरी/ मेट्रिकुलेसन या समतुल्य परीक्षा में, निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय लिया हो.

( अ ) जिव+विज्ञान
( आ ) भौतिक+शास्त्र
( इ ) रसायन+शास्त्र

(२) प्रशिक्षण : दो वर्ष की पत्रोपाधि लेने हेतु, वन महाविद्यालय समकक्ष किसी अन्य विद्यालय भारत वर्ष से, प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा, तथा दो वर्ष का प्रशिक्षण विभाग में प्राप्त करना होगा!
(३) शारीरिक मापदंड एबं क्षमता परीक्षण : इस लिंक पर क्लीक कर के जाने

पद का नाम : वन-क्षेत्रपाल

विभाग का नाम : मध्य-प्रदेश शासन वन विभाग

श्रेणी : राजपत्रित द्वितया श्रेणी

पदस्थिति : स्थायी

वेतनमान : रूपये ३६,२०० – १,१४,८००

अहर्ता : ( १ ) शैक्षणिक – अभ्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान, वानिकी, कृषि, यांत्रिकी में स्नातक होना चाहिए तथा स्नातक उपाधि में कम से कम एक विषय लिया हो, ( भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, भू-गर्भ शास्त्र ), गणित, सांखियकी,
कृषि, पर्यावरन विज्ञान,वानिकी, उद्यानिकी, यांत्रिकी!
(२) १८ माह की प्रशिक्षण लेना’ होगा

( ३) शारीरिक मापदंड एबं क्षमता परीक्षण : इस लिंक पर क्लीक कर के देखें

आयु सीमा :

सहायक वन संरक्षक हेतु : २१ वर्ष की आयु पूरी कर ली हो, और ४० वर्ष की आयु पूरी ना हुई हो!
वन क्षेत्रपाल हेतु : २१ वर्ष की आयु पूरी कर ली हो, और ३३ वर्ष की आयु पूरी ना हुई हो!

कोविड-१९ के सन्दर्भ में : समय-समय पर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिशा निर्देश पालन करना अनिवार्य होगा!

एप्लीकेशन फी :

जनरल / दुसरे राज्य के अभ्यर्थी के लिए : रूपये ५००
एस.सी/ एस.टी/ ओ.बी.सी/ पी.डब्लू.डी अभ्यर्थी एमपी के लिए :२५०

पे करने की विधी : कॅश एम पी ऑनलाइन कीओस्क, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या नेट बैंकिंग

चयन विधी :


प्रीएग्जाम, मैन्स एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू

नोट : नई सरकारी_नौकरी_एग्जाम और एडमिट कार्ड के फ्री अलर्ट के लिए सब्सक्राइब करें, और सोशल मीडिया पर फॉलो और शेयर करें, [ वनसेवा परीक्षा मध्यप्रदेश फोरेस्ट विभाग 2022 ऑनलाइन फॉर्म ]

अभ्यर्थी द्वारा पूछे जाने बाले सवाल: वनसेवा परीक्षा मध्यप्रदेश फोरेस्ट विभाग 2022 नौकरी के लिए!

क्या हम ऑफलाइन वनसंरक्षक पोस्ट के लिए एम पी पीएस सी में आवेदन कर सकते हैं?
नहीं

क्या हम ऑफलाइन सहायक वन संरक्षक पोस्ट के लिए एमपीपीएससी में आवेदन कर सकते हैं?
नहीं
मध्यप्रदेश लोकसेवा में वनविभाग की नई भर्ती का अंतिम तिथी क्या है?
०९ फरबरी २०२२
जरुरी योग्यता वन संरक्षक के लिए क्या है?
ग्रेजुएट

सहायक वन संरक्षक के लिए योग्यता क्या चाहिए?
ग्रेजुएट

एमपीपीएससी फॉर्म फीस कितनी देनी होती है वनसंरक्षक केलिए
देखें आर्टिकल्स में

जॉब अलर्ट : धोखाधड़ी वाले फोन कॉल या ईमेल से साबधान रहें, हम ना तो कोई नौकरी देते हैं ना कोई मदद की पेशकश करते हैं, हमारा मकसद नौकरी की जानकारी फैलाना है और इसके लिए हम कोई चार्ज नहीं लेते हैं!
कृपया हमसे कोई सहायता चाहिए तो मेल करें trysarkarijobs@gmail.com/

हमारे अन्य पोस्ट पढ़ें : सारस्वत बैंक जूनियर ऑफिसर्स ३०० पोस्ट्स मुंबई