नौकरी_अलर्ट: ( अनुवादक ) ट्रांसलेटर भर्ती IGNOU, दिल्ली, नोटीफिकेसन जारी, आवेदन की अंतिम तिथी: 09 जुलाई;
ट्रांसलेटर भर्ती IGNOU ( इग्नू ) 2022 नोटीफिकेसन जारीकर, विभिन्न अनुवादक पद के लिए, योग्य डिप्लोमा पास उम्मीदवार से आवेदन आमंत्रित की है! फॉर्म # ignou.ac.in पर है, आपनी वैद्यता इस लेख ( नोटीफिकेसन ) के सेक्शन में देखकर, बताई गई तरीके से, 09 जुलाई तक जमा करें!
IGNOU Translator Recruitment Details
पदनाम | अनुवादकों का पैनल |
मानदेय: पूर्व निश्चित प्रति पृष्ठ की अधिकतम दर रु 300
पात्रता अनुवादक इग्नू के लिए
( १ ) केन्द्र अथवा राज्य सरकार के सेवानिवृत्त राजभाषा अधिकारी!
( २ ) अनुवादक कार्य से जुड़े, अन्य सेवा निवृत अधिकारी/ कर्मचारी!
( ३ ) गैर-सरकारी अनुवादक, जो किसी सरकारी अथवा गैर-सरकारी संस्था के साथ जुड़कर, अंग्रेजी–हिन्दी, एबं विलोमतः अनुवाद कर रहे हैं!
>> शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव > गैर सरकारी आवेदकों के लिए!
( 1 ) भारतीय अनुवाद परिषद या समकक्ष, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में, अंग्रेजी – हिन्दी अनुवाद कार्य में डिप्लोमा, अन्य विश्वविद्यालय से डिप्लोमा;
( 2 ) स्नातक स्तर पर अंग्रेजी एबं हिन्दी का अध्यन किया है!
( 3 ) स्नातक स्तर पर हिंदी का अध्यन और स्नातकोत्तर अंग्रेजी एबं विलोमतः !
पूरी विज्ञापन IGNOU Try Sarkari Jobs
Written By : DILIP,
10 Years Experience in Content writing, my Primary Blog is trysarkarijobs.com/
This Content is made for Informational Purpose Only.