सरकारी नोकरी फॉर्म online, बिहार कांस्टेबल भर्ती 2022 में ३६५ पदों पर !

बिहार कांस्टेबल भर्ती 2022 में, केंद्रीय चयन पर्षद पटना-८०००२३ द्वारा, सिपाही भर्ती के लिए विज्ञापन दी गयी है! सरकारीनौकरी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जो की बारह्बीं उत्तीर्ण हो, और बांकी सारी शर्ते ( विज्ञापन नंबर – 02/2021 ) में बताई गयी अनुसार पूरी करते हो, तो ONLINE अप्लाई 18 January 2022 तक करें ! बिहार सरकार के ‘मद्द निषेध सिपाही’ पद के लिए, वेतन लेवल-३ के अनुसार ( रूपये २१,७०० – ५३,००० ) दी जाएगी !

बिहार कांस्टेबल भर्ती 2022

इस लेख में सारी बातें, जैसे की जरुरी योग्यता, आयु और आयु छुट रिजर्वेशन के अनुसार, सीट्स की जानकारी, पेमेंट्स और कैसे अप्लाई करें csbc.bihar.nic.in में, बताई गयी है आप हमारे डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं!

जॉब अलर्ट फ्री में पायें, बिहार कांस्टेबल भर्ती 2022 Try NOW

बिहार पुलिस में १२बी पास के लिए बेहतर मौका

३०० से ज्यादा पदों पर भर्ती चालू, आज ही अप्लाई करें !

Bihar Police New Vacancies 2022 January में,

कोटिपदों की कुल संख्या [ बैकलॉग सहित ]३५.०% क्षैतिज आरक्षण के फलस्वरूप, महिला के लिए अनुमान्य पदों की संख्याबैकलॉग पदों की संख्या
अनारक्षित१२६४१
आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए२९
अनुसूचित जाती८८१७३९
अनुसूचित जनजाति
अत्यंत पिछरे वर्ग बालों के लिये८२२०२६
पिछरा वर्ग के लिए२१
पिछरे वर्ग के महिला के लिये१३
योग३६५  
“बिहार कांस्टेबल भर्ती 2022 में, अभी अप्लाई करें”

CSBC Bihar Police Constable नियुक्ति हेतु पात्रता :

( अ-१ ) भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है ! [ पुरुष, महिला या थर्ड जेन्डर अप्लाई कर सकते हैं ]
( अ-२ ) जरुरी शिक्षा – 01 January 2021 तक, १०+२ ( इंटरमीडिएट ) उत्तीर्ण अथबा बिहार सरकार के मदरषा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलबी प्रमाण पत्र, या बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा शास्त्री अंग्रेजी सहित, अथबा आचार्य ( अंग्रेजी रहित ) प्रमाण पत्र अथबा समकक्ष शैक्षणिक अहर्ता होगी !

बिहार सिपाही भर्ती आयु शर्ते :
  • सामान्य वर्ग के पुरुष और महिला के लिए न्यूनतम १८ बर्ष, और अधिकतम २५ बर्ष होना चाहिए
  • पिछरा और अति पिछरा वर्ग के पुरुष के लिए १८ से २७ बर्ष के बिच हो
  • पिछरा और अति पिछरा वर्ग के पुरुष के लिए १८ से २८ बर्ष के बिच हो
  • अनुसूचित जाती और जनजाति के पुरुष और महिला तथा थर्ड जेंडर अभ्यर्थी के उम्र १८से ३० के बिच में
  • बिहार के सरकारी सेवकों द्वारा उच्तर वेतनमान की सेवा में जाने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने हेतु ०५ बर्ष कीछुट अधिकतम उम्र में दी जाएगी ! जिन्होंने नियमित सेवा में ३ बर्ष की अवधि प्राप्त कर ली हो!
  • सभी वर्ग के दिव्यंगता के लिए १० बर्ष कीछुट और राज्य के बाहर के दिव्यांग अभ्यर्थी की गणना अनारक्षित श्रेणी के रूप में की जाएगी !
  • भुतपुर्ब सैनिकों को ३ बर्ष [ अधिकतम उम्र ५७ बर्ष से ज्यादा ना हो ] दी जाएगी!
  • अभ्यर्थी की उम्र गणना मैट्रिक समकक्ष प्रमाण पत्र में अंकित जन्म तिथी के आधार पर की जाएगी !

Bihar Sipahi शारीरिक मापदंड डिटेल्स :

ऊंचाई – अनारक्षित एबं पिछरा वर्ग पुरुषों के लिये न्यूनतम १६५ सेंटीमीटर
अत्यंत पिछरा वर्ग के पुरुष के लिए न्यूनतम १६० सेंटीमीटर
अनुसूचित जाती एबं जनजाति के पुरुष के लिये १६० सेंटीमीटर
सभी वर्ग के महिला के लिए १५५ सेंटीमीटर

सीना – [ सिर्फ पुरुषों के लिए ]

सामान्य/ पिछरा वर्ग के पुरुष के लिए – बिना फुलाए ८१ सेंटीमीटर न्यूनतम + फुलाकर + ५ सेंटीमीटर
अत्यंत पिछरा वर्ग के पुरुष के लिए – बिना फुलाए ८१ सेंटीमीटर न्यूनतम + फुलाकर + ५ सेंटीमीटर
अनुसूचित जाती/जनजाति के पुरुष के लिए – बिना फुलाए ७९ सेंटीमीटर न्यूनतम + फुलाकर + ५ सेंटीमीटर
महिलाओ की सीना नही मापी जाएगी

वजन – सभी वर्ग की महिला की न्यूनतम वजन ४८ किलोग्राम होना जरूरी है!

दिव्यांगो के लिए मानदंडो में छुट दी गयी है!
किन्नर/कोथी / हिजरा / ट्रांसजेंडर – शारीरिक मापदंड, दक्षता परीक्षामापदंड , पिछरे वर्ग के महिला सामान होगी!

फॉर्म फीस CSBC Constable Ke Liye

सामान्य वर्ग / अनुसूचित जाती और जनजाति / आर्थिक रूप से पिछरे वर्ग के लिए ४५० रूपये
एस.सी/ एस.टी / फिजिकली हैंडीकैप्ड के लिए ११२ रूपये देना होगा
FORM FEE ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और इ- चालान द्वारा भर सकते हैं!

विज्ञापन देखें ऑनलाइन आवेदन करें

नियुक्ति की प्रक्रिया सिपाही पद बिहार के लिये

प्रथम चरण – लिखीत परीक्षा, द्वितीय चरण – शारीरिक दक्षता योग्यता परीक्षा

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए F.A.Q :

Online Aavedan कैसे करें बिहार कांस्टेबल पद के लिए ?

आप हमारे डायरेक्ट लिंक द्वारा या csbc.bihar.nic.in पर जाकर Prohibition Department के टैब, या ADVTS BY Group me जाकर ०२/२०२१ क्लिक करें, तथा आवेदन प्रक्रिया आरम्भ करें… पूरी तरीके ऑफिसियल ADVT पर क्लिक कर के जान लें!

पंजीकरण करने के लिए CSBC.bih.nic.in में क्या चाहिए ?
ईमेल-आईडी और मोबाइल नंबर

अगर फॉर्म भरने में गलती होने पर क्या हम CSBC.bih.nic.in में फॉर्म रद्द कर पायेंगे
जी हाँ, आवेदक रद्दीकरण ( CANCEL ) का प्रयोग कर रद्द कर सकते हैं पर भुगतान क्या हुआ शुल्क नही वापस होगा साथ ही फिर से फॉर्म भरने पर शुल्क देना होगा!

बिहार कांस्टेबल भर्ती फॉर्म का अंतिम तिथी क्या है!
18 January 2022

देखें अन्य जॉब : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन आल इंडिया ओपेनिंग्स ग्रेजुएट के लिये