बिहार श्रमिक कार्ड 2022 पंजीकरण | Bihar Labour Card Online Registration|
बिहार श्रमिक कार्ड 2022 पंजीकरण Form, बिहार सरकार द्वारा संचालित 2022 में, Online कैसे आवेदन करेंगे, साथ ही आवेदन की गयी फॉर्म का Status कैसे देखेंगे, तथा इसके लिये जरुरी पात्रता और डाक्यूमेंट्स के बारे में इस लेख में विस्तार से जानेंगे !
क्या है बिहार श्रमिक कार्ड 2022 पंजीकरण कराने का मकसद
बिहार सरकार इस योजना के माध्यम से मजदूरों के आधार कार्ड, मोबाइल नंबर ( कांटेक्ट डिटेल्स ) इकठ्ठा करती है ताकी पिछले दिनों जिस तरह की समस्या COVID19 के दौरान उत्पन्न हुई !
इस तरह की कठिन परिस्तिथि में सरकार त्वरित लाभ सही आदमी तक पहुँचा सकती है इसी तरह की योजना देश के अन्य राज्य सरकार और केंद्र में PM Modi द्वारा भी संचालित की जा रही है!
Sarkari Yojana Status Bihar Majdoor Form 2022
इस योजना के द्वारा बिभिन्न क्षेत्र में काम करने बाले Labour के हुनर की पहचान हो जाती है तथा सरकार उसके अनुसार आपको रोजगार प्रदान किया जा सकेगा !
जैसे की कारपेंटर, Barbender, ब्रिक्स Mason, प्लास्टर कारीगर, मटेरिअल शिफ्टर निर्माण क्षेत्र में, Scaff फोल्डिंग हेल्पर, सिविल लेबर, टाइल्स मिस्त्री, पीओपी मिस्त्री, प्लम्बर, स्टील फेब्रिकेटर, पेंटर, चट्टान तोरने बाले, पुताई बाले, सीमेंट ढोने बाले, इलेक्ट्रीशियन, चोवकीदार निर्माण क्षेत्र का, सड़क विभाग कामगार,कुआं खोदने बाले, घिसाई बाले इत्यादि!
चाहे पुरुष कामगार हो या महिला इसके लिए आवेदन कर सकते हैं!
कैसे बनायें बिहार सरकार का श्रमिक कार्ड
इसके लिये अगर आप खुद से करना चाहते हो तो, गूगल या अन्य सर्च बार में, बिहार श्रम संसाधन विभाग की वेबसाइट खोलें !
- अब श्रमिक पंजीकरण पर क्लिक करें
- आधार कार्ड पर दी हुई नाम अनुसार नाम डाले
- अपने पति / पिता का नाम डालें
- आधार का नंबर और जन्म तिथी डालें
- लिंग महिला / पुरुष डालें
- वैवाहिक स्थिति स्पस्ट करें
- मोबाइल नंबर वेरीफाई करें OTP द्वारा
- अब अपनी माँ का नाम जोड़े
- तथा पारिवारिक विवरण डाले ( पतनी, पति, बेटा, बेटी )
- ईमेलआई डी डाले
- एड्रेस डालें ( ADDRESS )
- शिक्षा डिटेल्स
- खुद का काम करते या ठीकेदार के अंदर टिक करें
- ESIC CARD है तोह टिक करें
- अपने काम को लिस्ट में चुनें
- लिस्ट में नाम नहीं मिलने पर अन्य सेलेक्ट करें और अपने काम का नाम लिख दें
- मंथली आमदनी का विवरण
- कितने साल से काम कर रहे भरें
- अतिरिक्ति जानकारी डालें
- सभी जानकारी स्वीकार करके अप्लाई कर दें, आपके मोबाइल पर एक SMS आ जाएगी सफलता पुर्बक जानकारी जोड़ी गयी !
मजदूर कार्ड बिहार में कितने दिन में बनता है
आपके मोबाइल पर श्रम संसाधन विभाग द्वारा फॉर्म भरने के ७ दिन भीतर रजिस्ट्रेशन नंबर या लेबर कार्ड नंबर आ जायेगा !
श्रम कार्ड बिहार में बनबाने की जरुरी पात्रता :
बिहार का स्थायी निवासी हो
न्यूनतम आयु १८ बर्ष, अधिकतम आयु ६० बर्ष
परिबार में किसी अन्य सदस्य का कार्ड नहीं बना होना चाहिये
जो श्रमिक १२ महीने में कम’से कम ९० दिन श्रमिक रूप में काम किया हो
जरुरी दस्तावेज बिहार लेबर कार्ड अप्लाई के लिए
आधार कार्ड कॉपी
बैंक खाता विवरण
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज़ फोटो
राशन कार्ड
घर के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
श्रमिक प्रमाण पत्र
बिहार आवास प्रमाण पत्र
बिहार श्रमिक कार्ड में सूधार कैसे करूं
आप श्रम संसाधन विभाग के होमपेज पर जाएँ, लॉग इन कर लें आधार/मोबाइल द्वारा अब आपका फॉर्म में चेंज करके सेव कर लें!
बिहार सरकार का श्रमिक लिस्ट देखने की प्रक्रिया
आपको पहले बिहार भवन अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर
रजिस्टर्ड लेबर के विकल्प पर क्लिक करें
अब जिला, क्षेत्र, मुन्सिप्ल या वार्ड चुनाव करें
और सर्च करें
आपको रिजल्ट दिखाई जाएगी
बिहार सरकार के श्रम कार्ड बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बिहार श्रमिक कार्ड के बारे में पूछे जाने बाले सवाल :
कैसे चेक करेंगे बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन
अगर आपका लेबर कार्ड बन गया होगा तोह आप मोबाइल नंबर / आधार डालकर श्रमिक लॉग इन कर लें !
कैसे बनायें बिहार सरकार का श्रमिक कार्ड
आप ऑनलाइन / ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं
आवेदन करने के तरीके बिहार श्रम कार्ड के लिये
ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके हैं निचे प्रोसेस देखें लेख में
बिहार सरकार का मेरा श्रम कार्ड बना की नहीं कैसे देखें
बिहार श्रम संसाधन के होमपेज पर जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन स्टेटस पर क्लिक करें
मजदूर कार्ड बिहार में कितने दिन में बनता है
७ दिन में
क्या ऑफलाइन भी बनती है बिहार श्रम कार्ड
हाँ जी
क्या ऑनलाइन बनती है बिहार श्रमिक कार्ड २०२२ में
जी हाँ
Written By : DILIP,
10 Years Experience in Content writing, my Primary Blog is trysarkarijobs.com/
This Content is made for Informational Purpose Only.