Latest Vacancies in Bank Note Press, MP | DEWAS | बैंकनोट प्रेस देवास 2022 | जूनियर तकनीशियन | Last Date: 14-November;
गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के मालिकाना, सिक्यूरिटी प्रिंटिंग और मींटिंग कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ( SPMCIL ), बीएनपी द्वारा, विज्ञापन जारी कर junior technician के “14” पदों के लिये, आईटीआई पास योग्य अभ्यार्थी से 14 नवम्बर तक आवेदन माँगा है!
अभ्यार्थी आवेदन पूर्ब अपनी योग्यता निचे दी गई लेख और ऑफिसियल विज्ञापन के अनुसार देख लें!
Junior Technician ( Printing ) =14 Vacancy
Online Exam Tentative Date = दिसम्बर-2022 या जनबरी-2023 में आयोजित होगी!
क्या है सीट्स डिटेल, तकनीशियन ( बैंकनोट प्रेस देवास ) के लिए
पद का नाम | सीट्स की संख्या | वेतन |
जूनियर तकनीशियन ( इंक फैक्ट्री ) | 60 | रु १८७८० – ६७३९० |
जूनियर तकनीशियन ( प्रिंटिंग ) | 19 | |
जूनियर तकनीशियन ( इलेक्ट्रिकल/ आईटी ) | 02 | |
टोटल | 81 |
क्या है आयु और शिक्षा जरूरी
आयु 28 फरबरी को कम से कम 18 साल पूर्ण हो और 25 बर्ष से ज्यादा ना हो!
आयु में छुट : एससी, एसटी, ओबीसी, पीएच, एक्स-सर्विसमैन नियम के अनुसार!
शिक्षा जरूरी : iti पास ट्रेड में
फॉर्म फीस कितना लगेगा केटेगरी के आधार पे
जेनरल / ओबीसी / इडब्लूएस = रु 600
एससी / एसटी / पीडब्लूडी / एक्स-सर्विसमैन = रु 200
पेमेंट विधी : ऑनलाइन
जरुरी तिथी और लिंक
Search More Jobs in YOUR State
Written By : DILIP,
10 Years Experience in Content writing, my Primary Blog is trysarkarijobs.com/
This Content is made for Informational Purpose Only.