News-Breaking : Uttar-Pradesh Mines Inspector Examination-2022 | यूपी खान निरीक्षक परीक्षा 2022 नोटीफिकेसन जारी | 55 पद, अप्लाई ऑनलाइन @ uppsc.up.nic.in/ अंतिम तिथी – 01 जुलाई;

यूपी खान निरीक्षक परीक्षा 2022 का विज्ञापन सं० A-4/E-1/2022, दिनांक – 04-जून को जारीकर, 55 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए, योग्य डिप्लोमा धारक से 01 जुलाई तक आवेदन माँगी है ! अभ्यार्थी आवेदन पूर्ब अपनी पात्रता जाँच लें ( ऑफिसियल विज्ञापन के सेक्शन में, इस लेख के निचे ), वेतन-मैट्रिक्स, शैक्षणिक योग्यता, आयु-सीमा, परीक्षाविधी, सिलेबस, आवेदन व सिलेक्शन प्रक्रिया, जरुरी शर्तें इत्यादि!

युपीपीएससी नई भर्ती जून-2022 की डिटेल्स हिन्दी में !

प्रतियोगिता परीक्षा का नामकुल पद खालीमासिक वेतन
माइंस इंस्पेक्टर एग्जाम-202255लेवल-7 क अनुसार, रु 44,900 – 1,42,400

पात्रता यूपी खान निरीक्षक परीक्षा 2022 के लिए

शैक्षणिक योग्यता : डिप्लोमा ३ बर्ष का कोर्स, माइनिंग इंजीनियरिंग में, ए.आई.सी.टी.ई मान्यता प्राप्त;

आयु-सीमा 01 जुलाई 2022 को : उम्र 21 बर्ष से 40 बर्ष के बिच हो;

फॉर्म-फीस यूपी खान निरीक्षक परीक्षा 2022 के लिए कितने हैं?

जेनरल / ओबीसी : रु 125, एससी/ एसटी : रु 65, विकलांग : रु 25;

इम्पोर्टेन्ट डेट & लिंक

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म + फी जमा करने की तिथी : 01 जुलाई 2022

फॉर्म को पूरी तरह से जमा करने की तिथी : 04 जुलाई 2022

Preliminary परीक्षा डेट बाद में जारी होगी!

विज्ञापन पढ़ें हिंदी में इंग्लिश में अप्लाई ऑनलाइन एग्जाम फीस पे फाइनल फॉर्म जमा एग्जाम डेट नोटिस

युपीपीएससी वेबसाइट

नौकरी-अलर्ट: भ्रामक फोन कॉल से सावधान रहें, Trysarkarijobs डॉट कॉम, कभी भी किसी को फोन नहीं करता है, ना तो नौकरी में कोई सहायता प्रदान करता है, हमारा मकसद सिर्फ, नई भर्ती की न्यूज प्रदान करना है, और ये डिटेल्स फ्री में उपलब्ध कराई जाती है! हमारा ईमेल-आईडी: trysarkarijobs@gmail.com.