शून्य क्या है इससे जुड़ी पॉजिटिव शायरी / पंक्ति | अपने-अपने विचार – है स्वतंत्र सबके विचार, फिर कैसी संघर्ष और क्यूँ ये चिंता?
शून्य क्या है, परिभाषा जो दिल को छू जाए! शून्य की परिभाषा मैथमेटिक्स के अंदाज में! डाउनलोड स्ट्रेसफ्री कोट्स, टेक्स्ट फॉर्मेट में, JPEG/ PNG IMAGE में आसानी से डाउनलोड करके शेयर करें!
What is the Real Meaning of ZERO RELATE TO LIFE THOUGHTS in Hindi?
[ 0 ] “शून्य क्या है? “
न ये + है,
न ये – है,
जीवन में, जैसे नमक “न” ज्यादा अच्छे हैं,
न ही कम,
परफेक्ट हो तो ही सही है,
इसलिए शून्य ही परफेक्ट है!!!
तो ये कैसी और क्यों तकरार है,
क्या है बेचैनी, कैसी संघर्ष, क्यूँ तेरा मेरा,
“सब खाली है, भाग-दौड़ और निराशा,
क्यूँ नहीं है अपने और अपनों के लिए समय,
फिर क्या है हाथ में जो लेके जा रहे हैं
साथ में! लेके तो पहले भी कोई नहीं गया,
मगर एक प्यार…एक अपनापन,
अपनों के सपने,,, अपने-पराये क्यूँ हुए हैं?
एक सोच ही तो है,
जो जीवन को दिशा दे रही है या दशा दे रही है!!!
“अंगुलियाँ ही रिश्ते निभा रहे हैं आजकल…
जुबां से निभाने का वक़्त कहाँ है,
किसी के पास,
सब टच में बीजी हैं,
पर टच में कोई नहीं है…!!!
Read More: TRY SARKARI JOBS