What are the Definition of Isohyet in Hindi? | समवर्षा रेखाएं का मतलब क्या होता है?
समवर्षा रेखाएं का मतलब क्या होता है? क्या है “समवर्षा रेखा” का तात्पर्य? जलवायु के संदर्भ और भूगोल में “Meaning of ISOHYET” क्या है! इसका सीधा मतलब सम+वर्षा= समान वर्षा, रेखा से मतलब यहाँ पर, मानचित्र के अनुसार ऐसी जगह जो सीधी रेखा पर आती हों, और उन क्षेत्रों में निश्चित अवधि में होनेवाली की मात्रा समान होती है!
QUIZ ON SAMVARSHA REKHA?
समवर्षा रेखाएं किसे कहते हैं?
[ A ] ऐसी रेखा जहाँ तापमान समान होती है!
[ B ] ऐसी रेखा जहाँ समुद्र तल से ऊंचाई समान होती है!
[ C ] ऐसी रेखा जहाँ पे समान वर्षा होती है!
[ D ] इनमें से कोई नहीं!
उत्तर: [ c ] सही है!
Read More: Find Daily Sarkari-Job