Competitive Examination 2022, FOR Admission in Bridge Course Programme | जेसीइसीइबी भर्ती 2022 फॉर्म | “कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर”

झारखण्ड सरकार द्वारा, जेसीइसीइबी भर्ती 2022 फॉर्म जारी कर दी गई है, जिसके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी पद की भर्ती होती है, इसके लिए “Bridge Course Programme” नामांकन हेतु प्रतियोगिता परीक्षा-2022 की डिटेल्स इस लेख में देखें, और अपनी योग्यता ( 10+2, GNM, RNRM & बी.ए.एम.एस ) और जरूरी शर्तें पूरी करनेवाली अभ्यार्थी अपनी आवेदन 04 मई तक जमा करें!

JCECEB Registration 2022 Application Form Details

सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति हेतु सफल प्रतियोगियों के चयन के लिए, झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद राँची द्वारा ऑनलाइन एग्जाम आयोजित की जाएगी! उत्तीर्ण अभ्यार्थी को ६ माह का ब्रिज प्रोग्राम कोर्स करना होगा, तत्पश्चात 1 साल के लिए संविदा पे भर्ती उपलब्ध सीट के अनुसार होगी! उत्कृष्ट कार्य करने पर, संविदा की नवीनीकरण का भी प्रावधान होगा!

इस फॉर्म में आवेदन के लिए न्यूनतम 10+2 ( इंटरमीडिएट ) की शिक्षा अनिवार्य है!

पद के अनुसार शैक्षणिक अहर्ता

( 1 ) General Nursing & Midwifery ( GNM ), RNRM From Recognized Institute, Bachelor of Science in Nursing FROM Recognized Institute/University; or

Bachelor of Ayurvedic Medicine in Surgery ( बी.ए.एम.एस );

( 2 ) Minimum 2 Years of Relevant Work Experience in the Health Sector;

( 3 ) Candidates Should have a permanent Registration, From Indian Nursing or AAYUSH Council/Any State Nursing/ or Ayush Council. Selected Candidates Should Provide the PERMANENT Registration from Jharkhand State Nursing Council/ Jharkhand State Ayush Council, Other Concerned Council, before Joining as Community Health Officer;

Desirable Criteria: Proficiency in Regional/Local Language Dialect.

Work Experience in the Public Health System, Preferably at the Primary/Community Health Centre Level;

आयु-सीमा: आयु सीमा की गणना 01 अप्रील 2021 के आधार पर होगी! जन्म तिथी का निर्धारण मैट्रिकुलेशन प्रमाण-पत्र पर अंकित तिथी के अनुसार होगी!

कोटिन्यूनतम आयु ( बर्षों में )अधिकतम आयु ( बर्षों में )दिव्यांग आवेदकों के लिए
अधिकतम आयु ( बर्षों में )
अनारक्षित/ आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों का वर्ग213540
पिछरा वर्ग-I / वर्ग-II213742
महिला ( अनारक्षित/ पिछरा वर्ग-I / पिछरा वर्ग-II )213843
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति ( पुरुष एबं महिला )214045

ऑफिसियल विज्ञापन पढ़ें / JCECEB WEBSITE

नौकरी-अलर्ट: भ्रामक फोन कॉल से सावधान रहें, Trysarkarijobs डॉट कॉम, कभी भी किसी को फोन नहीं करता है, ना तो नौकरी में कोई सहायता प्रदान करता है, हमारा मकसद सिर्फ, नई भर्ती की न्यूज प्रदान करना है, और ये डिटेल्स फ्री में उपलब्ध कराई जाती है! हमारा ईमेल-आईडी: trysarkarijobs@gmail.com.