WP TOC टेबल कन्टेन्ट क्या है और क्यों देनी है जरुरी

टेबल कन्टेन्ट : जाने सबकुछ Table of Content के बारे में, टेबल कन्टेन्ट आज की वेबसाइट की जरूरत बन गयी है, आपके वेबसाइट पर जो Keywords, शब्दसूची सर्च करने के लिए आते हैं!


हो सकता हो वो आपके पोस्ट या पेज के निचले सेक्शन में दर्शायी गयी हो, और आपके कंटेंट उन्हें दिखाई ना दे और वो आपके वेबसाइट से किसी दुसरे की वेबसाइट पर चला जायेगा !


जिससे आपके वेबसाइट पर स्पैम स्कोर बढने लगेगा जो आपके वेबसाइट के लिए नुक्सान दायक साबित होगा !


इसलिए आपके रीडर्स को पढने में आसानी हो, Navigation का रोल अदा करती है “टेबल कन्टेन्ट” आजकल वर्डप्रेस में कई अच्छे आटोमेटिक प्लगइन जिसे बड़ी आसानी से इनस्टॉल करके, आप अपने वेबसाइट को User-Friendly बनासकते हैं !

टेबल कन्टेन्ट जोड़े कैसे WordPress पोस्ट पेज में

वर्डप्रेस पोस्ट्स और पेज में कैसे ऐड करें टेबल ऑफ़ कन्टेन्ट

चलिए जानते हैं सिर्फ टाइटल और सबटाइटल H1 H2 H3 H4 H5 H6 में जोड़े हुए को बिना CSS / HTML की जानकारी के टेबल कन्टेन्ट बनाना ! आपके द्वारा दी गयी हेडलाइंस को, ये स्मार्ट प्लगइन ऑटोमेटिकली टेबल ऑफ़ कटेंट क्रिएट कर देगा ! आज २ बेस्ट वर्डप्रेस प्लगइन जो की ट्रेंड में है एक है CONTENT PLUS PLUGIN दूसरी है Easy Table of Contents. दोनों ही यूजर फ्रेंडली है आपको जो अच्छी लगे डाउनलोड कर लेना !

Table of Content

कैसे ऐड करें CONTENT PLUS PLUGIN वर्डप्रेस में

सबसे पहले आप प्लग-इन सेक्शन में ऐड न्यू प्लग-इन पर जाएँ, और सर्च करें Table of Content Plus फिर इनस्टॉल पर क्लिक करके एक्टिवेट कर लें! अब आप सेटिंग में क्लिक करके स्क्रॉल करके निचे देखेंगे TOC+ इस पर क्लिक करके आप इसे कस्टमाइज कर पायेंगे !

टेबल कन्टेन्ट जोड़े कैसे

वैसे तोह इनका डिफ़ॉल्ट सेटिंग बहुत अच्छी है पर मैं थोड़ा फोकस करता हूँ!

टेबल कन्टेन्ट जोड़े कैसे

पोजीशन – इससे आप टेबल कन्टेन्ट को पहले हैडिंग में दिखाना है या पाराग्राफ से पहले, मैं चाहूँगा इसे डिफ़ॉल्ट रहने दें


शो व्हेन – इससे आप कितने हैडिंग होने पर टेबल कन्टेन्ट दिखे ( जैसे की ) ३+ / ४+


ऑटो इन्सर्ट फॉर the फ़ॉलोविंग – पोस्ट या पेज में सेट कर सकेंगे


हैडिंग टेक्स्ट – इससे आप टाइटल हाईड कर सकते हो


Use of Show Hierarchy – हैडिंग को या सब हैडिंग को स्ट्रक्चर फोरम में दिखा सकते हो


Number Lists Item – इस को सेलेक्ट करके हेडिंग के आगे नंबर में दिखा सकते हो


How to Enable Smooth Scroll Effect – इस के जरिये यूजर हेडिंग पर क्लिक करके, डायरेक्टली हैडिंग के कंटेंट पर पहुच जायेंगे


Width – टेबल कंटेंट की साइज़ एडजस्ट करें


Wrapping USE – लेफ्ट या राईट पोजिशनिंग


Font Size – हैडिंग फॉन्ट सेलेक्ट कर सकते हो


Presentation से कलर चेंज कर सकते हो


Advanced – सेटिंग चेंज कर सकते हैं एडवांस्ड


Update – सेटिंग को अपडेट करने के लिए

ये सेटिंग्स सेव करने पर आप अपने वेबसाइट किसी पेज या पोस्ट पर चेक कर लें, ये कंटेंट ऑफ़ टेबल आ गया होगा!

Easy Table of Contents प्लगइन जोड़े कैसे

पहले वर्डप्रेस में जाकर इंस्टाल और एक्टिवेट कर लें, फिर सेटिंग में जाकर टेबल ऑफ़ कंटेंट पर क्लिक करें, आपके प्रतेक पोस्ट पे ऑटो इनेबल या डिसएबल कर पायेंगे, साथ ही आप ४ या ५ से ज्यादा हैडिंग पे ही इनेबल का ऑप्शन रख सकते हो ! आमतौर पर १००० से ज्यादा शब्दों में ही टेबल कंटेंट की जरूरत होती है!

टेबल कन्टेन्ट क्या है और क्यों देनी है जरुरी

अपीयरेंस पर क्लिक कर विड्थ, साइज़, थीम चेंज कर सकते हैं!

टेबल कन्टेन्ट क्या है और क्यों देनी है जरुरी

एडवांस्ड सेटिंग में भी आप हैडिंग चेंज कर सकते हैं!

लोगों द्वारा पूछे जाने बाले सवाल टेबल कंटेंट्स पर :


टेबल कंटेंट का रोल क्या है?
ये आपके बड़े आर्टिकल्स का इंडेक्स की तरह काम करता है!

क्या टेबल कंटेंट को गूगल पेज की तरह लेता है ?
ये आर्टिकल्स के टॉप में इंडेक्स जैसे कम करता है और ये रीडर्स के सुविधा के लिए दी जाती है!

क्या मैं बिना CSS/HTML जानकारी के टेबल कन्टेन्ट जोड़ सकते हैं?
बहुत आसानी से

Read More Articles : एक्सिस बैंक दिल्ली की IFSC Code अयोध्या दर्शन कमर्शियल पायलट लाइसेंस ट्रेनिंग