कैसे आवेदन करें दन्त शल्य चिकित्सा परीक्षा 2022 | 193 पोस्ट | मध्य-प्रदेश लोकसेवा फॉर्म

ऑफिसियल नोटीफिकेसन दन्त शल्य चिकित्सा परीक्षा 2022 के लिए, लोक स्वास्थ्य एबं परिबार कल्याण विभाग, मध्य-प्रदेश लोकसेवा द्वारा, डेंटल सर्जन के 193 पदों पर भर्ती के लिए, बीडीएस पास योग्य और इच्छुक अभ्यार्थी से 14 मार्च तक आवेदन करें!

**अभ्यार्थी आवेदन पूर्ब अपनी योग्यता अच्छी तरह से, निचे विज्ञापन लिंक पर पढ़ लें!

कितनी सीट्स खाली है Dental Surgeon के लिए

दन्त शल्य चिकित्सक193
Seats Reserved as CategoryUR=46, SC=36, ST=40, OBC=52, EWS=19
वेतनमानरुपये १५६०० – ३९१०० +५४०० ग्रेड पे

क्या है शिक्षा और आयु सीमा जरूरी डेंटल सर्जन

Education Required : B.D.S

आयु की गणना 01 जनबरी 2023 के अनुसार : 21 बर्ष और 40 बर्ष के बिच हो!

परीक्षा तथा आवेदन शुल्क

मध्यप्रदेश केमूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछरा ( गैर क्रीमी लेयर ) एबं दिव्यांगजनों श्रेणी के अभ्यार्थी हेतु रु 250, शेष सभी श्रेणी और एमपी के बाहर के अभ्यार्थी हेतु रु 500 फी होगा!

जरुरी तिथी और लिंक :

विज्ञापन पढ़ें

mppsc वेबसाइट

More Govt Jobs in MP