Airforce Y Group Vacancy 2024: मेडिकल असिस्टेंट इन्टेक 01/2025 रैली भर्ती फॉर्म!

Airforce Y Group Vacancy 2024 in Hindi | Airforce Y Group Vacancy 2024 Last Date, भारतीय वायु सेना ने नोटिफिकेशन जारीकर, भारतीय नागरिक / गोरखा ( नेपाल ) पुरुष कैंडिडेट्स को, IAF में एयरमैन ग्रुप-Y, मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड पद में भर्ती के लिए, 03 जुलाई 2024 से लेकर 12 जुलाई 2024 के मध्य, भर्ती रैली में आमंत्रित की है!

इच्छुक कैंडिडेट्स इस फॉर्म से जुड़ी विवरण और अपनी पात्रता नोटिफिकेशन ( pdf ) में पढकर, अंतिम तिथी से पूर्व आवेदन करें!

Airforce Y Group Vacancy 2024 Form Date

Indian Air Force Intake 01/2025 Online Form का विवरण:

फॉर्म का नामएयरमैन इन्टेक 01/2025
पोस्ट टाइटलGROUP-Y ( नॉन-टेक्निकल ), मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड
कार्य क्षेत्रBASE रिपेयर डिपो एयरफोर्स चंडीगढ़
फॉर्म टाइपऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटINDIANAIRFORCE.NIC.IN/

मासिक वेतन: रु 26900

पात्रता क्या चाहिए इंडियन एयरफोर्स रिक्रूटमेंट रैली INTAKE 01/2025 के लिए?

ग्रुप-Y मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के लिए आवश्यक शिक्षा: 12 बी / इंटरमीडिएट / समकक्ष शिक्षा, भौतिकी, रसायन विज्ञान, बायोलॉजी और अंग्रेजी में पास की हो न्यूनतम 50% एग्रीगेट स्कोर, और 50% अंग्रेजी विषय में प्राप्त की हो!

या, दो बर्ष का वोकेशनल कोर्स ( नॉन-वोकेशनल विषय के साथ ) की हो ( 50% );

आयु-सीमा: जन्म 02 जनबरी 2004 से 02 जनबरी 2008 के मध्य हुई हो ( दोनों तिथी को जोड़ा गया है! )

ग्रुप-Y मेडिकल असिस्टेंट ( डिप्लोमा / बीएससी in फार्मेसी ) शिक्षा आवश्यक: 12 बी समकक्ष शिक्षा ( केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी और इंग्लिश में न्यूनतम 50% कुल अंक प्राप्त की हो तथा, डिप्लोमा / बी.एस.सी फार्मेसी में कुल 50% न्यूनतम स्कोर प्राप्त की हो और, राज्य/ इंडियन फार्मेसी कौंसिल में रजिस्टर्ड हो!

आयु-सीमा: बिना शादीशुदा वाले कैंडिडेट्स का जन्म 02 जनबरी 2001 से 02 जनबरी 2006 ( दोनों तिथी ) के मध्य हुई हो, तथा शादीशुदा वालों का जन्म 02 जनबरी 2001 से 02 जनबरी 2004 ( दोनों तिथी ) के मध्य हुई हो!

सिलेक्शन चरण:

फिजिकल फिटनेस टेस्ट

लिखित परीक्षा

अनुकूलनशीलता परिक्षण-II

मेडिकल अपॉइंटमेंट्स

Airforce Y Group Vacancy 2024 Form फीस:

रु 100 + जीएसटी एक्स्ट्रा सभी के लिए!

फी ऑनलाइन माध्यम से भरें!

जरुरी तिथी और लिंक

ऑनलाइन अप्लाई की शुरुआत 22 मई 2024 से होगी!

अंतिम तिथी आवेदन की है 05 जून 2024 को रात्रि 11 बजे तक!

रैली आयोजन तिथी: 03 जुलाई से 12 जुलाई 2024 के मध्य!

PSL जारी की जाएगी, 11 नवम्बर 2024 को!

एनरोलमेंट लिस्ट आएगी, 28 नवम्बर 2024 को!

नोटिफिकेशन पढ़ेंऑफिसियल वेबसाइट
टेलीग्राम चैनल से जुड़ेंफेसबुक पेज को फॉलो करें

अन्य पोस्ट पढ़ें:

मल्टी टास्किंग स्टाफ सरकारी जॉब फॉर्म

नेवी अग्निवीर फॉर्म

CAPF 2024 असिस्टेंट commandants फॉर्म