Medical Abbreviation of ASD | ASD full form in medical in Hindi | एएसडी का मतलब मेडिकल क्षेत्र में क्या है?
ASD फुल फॉर्म क्या है? | ASD full form in medical in Hindi, एएसडी का मतलब एट्रीयल सेप्टल डिफेक्ट होता है, ये मुख्यतः पेटेंट फोरामेन ओंवले पीएफओ जो दिल में छेद होती है, छोटा फ्लैप जैसा’ एटरिया ( ह्रदय के दायें ) और बाएं उपरी कक्षों के बिच होता है! बच्चा जैसे-जैसे बढ़ता है गर्भ के भीतर, फोरामेन ओवलें, दिल के दायें और बाएं शीर्ष कक्षों ( एटरियाँ ) के बिच मौजूद होता है, ये जन्म के बाद अपने आप बंद हो जाता है जो बंद नहीं होता है तो उसे पेटेंट फोरामेन ओवले कहा जाता है!
ये बच्चों के जन्म के समय से पूर्व सभी बच्चों में दो होल होते हैं 3 से 8 मिलीमीटर का, जो जन्म के बाद 80 से 85% बच्चों में अपने आप ये छिद्र भर जाती है! कुछ बच्चों में ये होल की साइज़ 8 mm से बड़ी होती है, जिसके अपने आप बंद होने की संभावना न के बराबर होती है, अगर किसी भी तरह के लक्ष्ण धरकन बढ़ना या किसी भी तरह के साउंड सुनाई देने पर, और मरीज़ को तकलीफ होने पर डॉक्टर अल्ट्रासाउंड करके देखकर उचित मेडिकल ट्रीटमेंट की जरुरत परती है!
Medical Abbreviation of ASD
ASD: Atrial Septal Defect
Read More Article: