Bihar BED CET Exam Date 2024: 03 मई से शुरू हो रही है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन!

Bihar BED CET Exam Date 2024 | CET BED 2024 Bihar Notification हुआ जारी! ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने CET-B.ed-2024 में दो साल का बी.एड कोर्स और शिक्षा शास्त्री प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित की है, इच्छुक कैंडिडेट्स आवेदन पूर्व, अहर्ता पढ़ लें ( pdf नोटिफिकेशन / प्रॉस्पेक्टस निचे आर्टिकल में दी गई है ), जिसे अधिकारिक वेबसाइट https://biharcetbed-lnmu.in/ पर पढ़ी जा सकती है!

Bihar BED CET Exam Date 2024

Bihar BED CET Application Form 2024 का विवरण:

Form TitleBihar B.Ed Combined Entrance Test-2024
Form TypeOnline
Prospectus in PDF FormatDownload
Guidelines To Fill up Online Application FormFor All Universities of Bihar Offering B.Ed Course
Last Date26-05-2024

B.ed Entrance Exam 2024 Date और schedule क्या है?

ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे : 03-मई-2024 से 26-मई-2024 के बिच!

ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे ( फाइन के साथ ): 27 मई 202 से 02 जून 2024 के बिच!

जमा फॉर्म में त्रुटी सुधार सकेंगे और फी जमा कर पायेंगे: 01 से 04 जून 2024 के बिच!

एडमिट कार्ड जारी होने की संभावना: 17-जून 2024 के बाद!

एंट्रेंस परीक्षा आयोजित होगी: मंगलबार, 25-जून-2024 को!

Bihar BED CET 2024 notification की पात्रता:

दो बर्षीय बी.एड प्रवेश परीक्षा: ऐसे कैंडिडेट्स जो विज्ञान / सामाजिक विज्ञान / मानविकी / और वाणिज्य में स्नातक ( 10+2+3 ) की डिग्री ली हो अथवा, स्नातकोत्तर में 50% न्यूनतम अंक या, बी.ई / बी.टेक में, विज्ञान और गणित में, विशेषज्ञता के साथ न्यूनतम 55% अंक और समतुल्य कोई शिक्षा प्राप्त की हो!

शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा: शास्त्री या बी.ए ( संस्कृत मुख्य विषय के रूप में ), या समतुल्य परम्परागत परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त हो!

न्यूनतम 50% अंकों के साथ, शास्त्री बी.ए. ( संस्कृत विषय सहित ), द्विबर्शीय पाठ्यक्रम के साथ आचार्य ( प्रथम बर्ष ), आचार्य ( संस्कृत ) प्रथम बर्ष हेतु परीक्षा पास करनी होगी!

बी०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए, परीक्षा केन्द्रों की संभावित शहरों की सूची:

शहर का नामकोड
आरा01
भागलपुर02
छपड़ा03
दरभंगा04
गया05
हाजीपुर06
मधेपुरा07
मुंगेर08
मुज्ज़फरपुर09
पटना10
पूर्णिया11

Scheme of Exams-Bihar B.Ed-CET-2024

SUBJECTSQuestionsMarks
General English Comprehension ( B.ed Programme )1515
General Sanskrit Comprehension ( Shiksha Shastri Programme )1515
General Hindi1515
Logical & Analytical Reasoning2525
General Awareness4040
Teaching – Learning Environment in Schools2525

न्यूनतम प्राप्तांक, बी०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने हेतु:

अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए: 35% ( 42 अंक )

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियाँ, पिछड़ा वर्ग, अतिपिछड़ा वर्ग, पिछड़े वर्ग की महिला, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग उम्मीदवार के लिए: 30% ( 36 अंक )

“कोई negative मार्किंग नहीं होगा “

Bihar BED CET Application Form 2024 परीक्षा शुल्क:

सामान्य/ जेनरल वालों के लिए: रु 1000

दिव्यांग / पिछड़ा / अति-पिछड़ा / महिला एबं ईडब्लूएस के लिए: रु 750

अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए: रु 500

जरुरी लिंक

अप्लाई करें

बिहार बी.एड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2024 ऑफिसियल वेबसाइट

अन्य पोस्ट भी पढ़ें:

आई.ई.एस परीक्षा फॉर्म 2024

अकाउंटेंट / आईटी सहायक जॉब पंचायती राज बिहार

नई सरकारी भर्ती फॉर्म