केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल, नया रायपुर, “जीडी – कांस्टेबल” 400+ पोस्ट्स | CG Police Recruitment 2022 Form, वाक-इन इंटरव्यू: 10 से 22 अक्टूबर तक!!
CG Police Recruitment 2022-23 Notification in Hindi, कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक, सी-आर-पी-एफ ( नया रायपुर ) द्वारा विज्ञप्ति जारीकर, 400 रिक्त पद GD Constable भर्ती के लिए, “बीजापुर“, “सुकमा“, और “दंतेवाड़ा” जिले के आंतरिक/ दूरस्थ क्षेत्रों के मूल आदिवाशी ( पुरुष ) से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित की है!
Details of CG Police Application Form Online
जिले का नाम | पद रिक्त सं० [ पुरुष ] | रैली 8 से 12 बजे के बिच, इन रैली केन्द्रों पर होगी |
बीजापुर | 128 | [ 1 ] बीजापुर स्टेडियम, छत्तीसगढ़ [ 2 ] CRPF Camp, आवापल्ली, जिला – बीजापुर |
दंतेवाड़ा | 144 | जिला रिज़र्व पुलिस लाइन, कारली, दंतेवाड़ा |
सुकमा | 128 | [ 1 ] जिला पुलिस लाइन, पुसामी पारा/ धान मंडी के पास [ 2 ] 219 बटालियन, सीआरपीएफ, इन्जिराम, कोंटा, सुकमा |
कुल | 400 |
वेतन, भत्ते और अन्य सुविधाएँ ( CG Police GD Salary ): लेवल-3 अनुसार, रु 21700 – 69100 + अन्य भत्ते;
पात्रता मानदंड – TRY SARKARI JOBS
[ a ] न्यूनतम 8 बी कक्षा पास हो!
[ b ] कैंडिडेट्स को, गोंडी/ हल्बी भाषा, लिखने और बोलने का ज्ञान हो!
**CRPF बाद में मैट्रिकुलेशन [ 10 बी कक्षा ] शिक्षा के लिए मार्गदर्शन करेगा, न्यूनतम 10 बी उत्तीर्ण होने के बाद ही सेवा में स्थाई किये जायेंगे!
[ c ] आयु-सीमा ( 1 अगस्त 2022 को ), 18 से 28 बर्ष के बिच हो, अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट्स के लिए उम्र में अतिरिक्त 5 बर्ष छुट दी जाएगी!
[ d ] शारीरिक मानक परीक्षण:
ऊंचाई: 153 सेंटीमीटर
सीना: 74.5 सीएम + 5 सीएम फुलाने पर
वजन: मेडिकल स्टैण्डर्ड ऊंचाई के अनुसार, 10% कम;
[ e ] उप-महानिरीक्षक ( डी.आई.जी ), अपीलीय अधिकारी होंगे, जिनके पास फिजिकल टेस्ट के विरुद्ध अपील की जा सकेगी!
[ f ] शारीरिक दक्षता परीक्षा ( पी.ई.टी ): 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी!
[ g ] मेडिकल परीक्षा: जिन्होंने कट ऑफ़ मार्क्स से अधिक अंक प्राप्त किये हैं सिर्फ उन्हें ही मेडिकल के लिए बुलाई जाएगी! गृह-मंत्रालय के निर्देशानुसार, tatoo के कारन किसी को मेडिकल में अयोग्य घोषित नहीं की जाएगी!
फॉर्म फी
किसी से भी कोई शुल्क नहीं ली जाएगी!
CG Police Bharti 2022 Online Form Date
वाक-इन इंटरव्यू 8 से 12 बजे के बिच, 10 से 22 अक्टूबर को आयोजित होगी!
Written By : DILIP,
10 Years Experience in Content writing, my Primary Blog is trysarkarijobs.com/
This Content is made for Informational Purpose Only.