छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग भर्ती 2022 | CGPSC State Service Mains Exam 2021 – 2022 | विज्ञापन क्रमांक- 09/2021/परीक्षा, दिनांक 26 11 2021 | अंतिम तिथी: 06 अप्रील
CGPSC State Service Mains Exam 2021 Official Notification Released, मुख्य परीक्षा की परीक्षा योजना तथा पाठ्यक्रम, “राज्यसेवा परीक्षा-2021” के विस्तृत विज्ञापन जो रोजगार और नियोजन के दिनांक 01 दिसम्बर 2021 के अंक में प्रकाशित किया गया है सविस्तार उल्लेखित है, आवेदक उस विज्ञापन का अध्यन करके ही आवेदन करें!
What is Details of CGPSC State Service Mains Exam 2021
CG LOKSEVA के विज्ञापन क्रमांक 09/2021/परीक्षा, दिनांक 26/11/2021, शुद्धि पत्र क्रमांक- 11/2021/परीक्षा, दिनांक 31/12/2021, के द्वारा “राज्य-सेवा-परीक्षा-2021” के माध्यम से 171 पर भर्ती के लिए, विज्ञापन जारी हुआ था, जिसका 13 फरबरी 2021 को राज्य सेवा परीक्षा का आयोजन, 17 जिला मुख्यालय में हुआ था!
राज्य सेवा परीक्षा में आवेदन की सुविधा 23 मार्च ( दोपहर 12 बजे से ), 06 अप्रील ( रात्रि 11.59 बजे ) तक रहेगी!
फॉर्म में त्रुटी सूधार 07 अप्रील ( दोपहर 12 बजे से ), 11 अप्रील ( रात्रि 11.59 ) तक की जा सकेगी!
फॉर्म फी कितना देना होगा सीजीपीएससी स्टेट सर्विस एग्जाम के लिए
छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाती/ जनजाति / पिछरा वर्ग / निःशक्तजन श्रेणी के लिए | रूपये 300 |
छत्तीसगढ़ अनारक्षित तथा छत्तीसगढ़ राज्य के अतिरिक्त अन्य राज्यों के मूल निवासी आवेदकों हेतु | रूपये 400 |
इस शुल्क के अतिरिक्त + 30 GST पोर्टल शुल्क देना होगा |
ऑफिसियल विज्ञापन पढ़ें / सीजी – पीएससी पोर्टल आवेदन के लिए
नौकरी-अलर्ट: भ्रामक फोन कॉल से सावधान रहें, Trysarkarijobs.कॉम, कभी भी किसी को फोन नहीं करता है, ना तो नौकरी में कोई सहायता प्रदान करता है, हमारा मकसद सिर्फ, नई भर्ती की न्यूज प्रदान करना है, और ये डिटेल्स फ्री में उपलब्ध कराई जाती है! हमारा ईमेल-आईडी: trysarkarijobs@gmail.com/
Written By : DILIP,
10 Years Experience in Content writing, my Primary Blog is trysarkarijobs.com/
This Content is made for Informational Purpose Only.