ट्राई सरकारी जॉब्स: फायर मेन, स्टेशन ऑफिसर और अन्य भर्ती-2025, छत्तीसगढ़

Chhattisgarh fire department recruitment 2025: 295 विभिन्न पद के लिए अप्लाई 1 जुलाई से होगा शुरू!

Chhattisgarh fire department recruitment 2025 apply नोटिफिकेशन हुई जारी! स्टेशन ऑफिसर, वाहन चालक कम ऑपरेटर, फायर मेन सहित कुल 295 पद पे भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन तरिके से, छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी उम्मीदवार से आमंत्रित की है!

कैंडिडेट्स इस लेख में, pdf नोटिफिकेशन में, इस फॉर्म की पात्रता, सीटों की संख्या तथा सीट्स आरक्षित, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण निर्देश सबकुछ पढ़ सकते हैँ और अप्लाई कर सकते हैँ, या ऑफिसियल वेबसाइट cghgcd.gov.in से ये जानकारी प्राप्त कर सकते हैँ!

छ. ग. Fire सर्विस डिपार्टमेंट भर्ती 2025 का विवरण :

पदनाम सीट्स वेतन
स्टेशन ऑफिसर ( उप निरीक्षक )2107
वाहन चालक 1404
वाहन चालक कम ऑपरेटर 8604
फायर मेन 11704
स्टोर कीपर 3204
मैकेनिक 0204
वॉचरूम ऑपरेटर 1904
वायरलेस ऑपरेटर ( संविदा )04एकमुश्त मासिक संविदा वेतन

पात्रता : छत्तीसगढ़ अग्निश्मन डिपार्टमेंट भर्ती के लिए!

आयु सीमा 1 जनबरी 2025 को, न्यूनतम 18 वर्ष पुरे की हो, और 28 वर्ष से ज्यादा नहीं हुई हो!

आयु में छूट – refer नोटिफिकेशन!

शैक्षणिक एवं अन्य अहर्ता :

  1. Station officer ( उप निरीक्षक ) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से, अग्निशमन में बी. ई. / बी. एस. सी. की उपाधि / समकक्ष प्राप्त की हो!
  2. वाहन चालक, वाहन चालक cum ड्राइविंग ऑपरेटर – किसी मान्यता प्राप्त मंडल से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण अथवा, पुरानी हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण की हो, और भारी वाहन चालक का लाइसेंस होना चाहिए!
  3. फायर मेन, स्टोर कीपर – 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण!
  4. मैकेनिक – 12 वीं परीक्षा उत्तीर्ण, तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान / मान्यता प्राप्त संस्थान से, मैकेनिक ट्रेड में डिप्लोमा की हो!
  5. वाचरूम ऑपरेटर – 12 वीं पास और प्रशिक्षित नगर सैनिक!
  6. वायरलैस ऑपरेटर ( संविदा ) – 12 वीं की हो और प्रशिक्षित वायरलैस ऑपरेटर सहित नगर सैनिक होना चाहिए!

चयन प्रक्रिया क्या है, Chhattisgarh fire department recruitment 2025 के लिए?

  • आवेदन पत्र की छानबीन
  • शारीरिक माप के लिए मापदंड
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा
  • लिखित परीक्षा

फॉर्म फी :

  • बिना आरक्षित / ओबीसी : रु 300
  • SC और ST : रु 200
  • फी, ऑनलाइन भरें!
Chhattisgarh fire department recruitment 2025 apply date

जरुरी तिथी और लिंक :

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत तिथी : 01-07-2025

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथी : 31-07-2025

ऑनलाइन जमा फॉर्म में त्रुटि सुधार सकेंगे : 10-08-2025

नोटिफिकेशन को पढ़ें अप्लाई करें 1 जुलाई से
ऑफिसियल वेबसाइट जुड़ें हमारे व्हाट्सप्प चैनल से

इसे भी पढ़ें,

अप्लाई करें ट्रांसपोर्ट SI के लिए एम पी में!

स्टेनो jobs सेंट्रल गवर्नमेंट फॉर्म में अप्लाई करें!

अप्लाई करें रेलवे में टेक्निशीयन के लिए!

FAQs : छत्तीसगढ़ फायर विभाग भर्ती, 2025

Q-1. छत्तीसगढ़ फायर विभाग का ऑफिसियल वेबसाइट लिंक क्या है?

उत्तर : https://cghgcd.gov.in/index.html

Q-2. कितनी वैकेंसी निकली है, CG फायर विभाग में, जून 2025 में?

उत्तर : स्टेशन ऑफिसर, फायर मेन, वाहन चालक कम ऑपरेटर, स्टोर कीपर, और अन्य, कुल 295 पद!

Q-3. क्या है अंतिम तिथी अप्लाई की, CG फायर विभाग की भर्ती, जून-2025 नोटिफिकेशन में?

उत्तर : 31 जुलाई 2025