Ganesh Chaturthi 2023 September में कब है मुहूर्त?

Ganesh Chaturthi 2023 September महीने में कब है?

कितने तारीख को है Ganesh Chaturthi 2023 September महीने में?

जानें कब से कब तक है गणेश पूजा इस बर्ष, Ganesh Chaturthi 2023 September के 19 तारीख को मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, क्योंकि 18-09-2023 को 12 बजे 39 मिनट से, शुक्ल पक्ष – भाद्र मास का शुरू होगी, जो 19-09-2023 को दोपहर 1 बजकर 43 मिनट तक रहेगी, इसलिए ज्योतिष के अनुसार सूर्य देव की उदय, इस तिथी के मध्य 19 सितम्बर 2023 को आती है, इसलिए गणपति बप्पा की स्थापना, 19 मंगलबार को ही होगी!

28 सितम्बर 2023 को होगा, 10 दिनों बाला गणपति का विसर्जन!

नंततुर्दशी के दिन समापन होता है 10 दिनों बाला णेश पूजा का महाराष्ट्र सहित पुरे देश में, हिन्दुओं द्वारा मनाई जानेवाली गणेश पूजा और अनंत मनाने का समय 6.12 बजे सुबह – 28-09-2023 से लेकर, और शाम 06.49 बजे तक है!

गणपति बप्पा की पूजा हर्षोल्लास के साथ, हर बर्ष की तरह धूम-धाम से मनाई जाएगी और भक्तों द्वारा देश और दुनियाँ में खुशहाली के लिए दुआ माँगी जाएगी!

हमारे अन्य लेख भी पढ़ें:

कौन-कौन सा झील है भारत भर में?

बजरंग-बाण मंत्र को पीडीऍफ़ में डाउनलोड करें!