How to Cancel Order in Zomato? ( हिन्दी में ) | zomato app पर फ़ूड आर्डर को कैसे कैंसिल करें?
How to Cancel Order in Zomato हिन्दी में? पूरी जानकारी zomato app पर आपके द्वारा आर्डर की गई फ़ूड को कैंसिल करने का! ZOMATO एप्लीकेशन के द्वारा की गई आर्डर को कैंसिल करने से फूड्स की बर्बादी होती है जिसके चलते zomato आपके ऑनलाइन आर्डर को कैंसिल करने से मना कर सकते हैं क्योंकि आपके ऑनलाइन आर्डर के बाद, तुरंत डिलीवरी करनी होती है और उसकी तैयारी तुरंत ही शुरू हो जाती है!
इसलिए आर्डर बिना कोई ठोस कारन के कैंसिल नहीं की जा सकती है!
कुछ ही स्टेप्स में कैंसिल करें अपने आर्डर को | How to Cancel Order in Zomato in Hindi?
- zomato app में आपके आर्डर वाले हिस्से में जाएँ!
- उसपे क्लिक करें, आपके किये हुए आर्डर की summary खुल जाएगी!
- निचे के हिस्से में, उस Hotel / Restaurants का नंबर रहेगा जिसपे कॉल करके आप आर्डर कैंसिल करबा सकेंगे!
- आप सपोर्ट बाले बटन पे जाकर, कुछ सिलेक्टेड automatic चाट के जरिये भी आर्डर कैंसिल कर सकते हैं!
FAQ On Zomato Cancellation Order
प्रश्न-1: Zomato Order Cancellation Charges in Hindi?
उत्तर: अगर आपके किये हुए आर्डर आइटम्स, zomato app restaurant पार्टनर द्वारा रद्द की जाती है, तो आपको 100% रिफंड कर दी जाती है, जिस एकाउंट्स से आपने पेमेंट कर रखी है! अगर आपके द्वारा सही कारण बताने के बाद zomato आर्डर कैंसिल करती है तो साधारणतया फुल पेमेंट रिफंड कर देती है, अगर कैंसलेशन समय पूरा हो जाने के बाद की गई कैंसिल आर्डर restaurent के नियम पर निर्भर करेगी!
प्रश्न-2: क्या zomato रिफंड करेगी, आर्डर कैंसिल करने पर?
उत्तर: हाँ करती है अगर आप आर्डर 1 मिनट के अंदर कैंसिल करते हैं तो 100% रिफंड करेगी! ( उनके नियम और शर्तें पढ़ लें);
प्रश्न-3: कितने दिन में zomato द्वारा पेमेंट रिफंड होती है?
उत्तर: वैसे तो तुरंत पैसे वापस हो जाते हैं कुछ केसेस में अधिकतम 7 दिन लग जाते हैं!
हमारे अन्य आर्टिकल्स पढ़ें: