IBPS PO vacancy 2025: 5208 पद के लिए अप्लाई शुरू!

IBPS PO vacancy 2025 अधिसूचना जारी – आवेदन प्रक्रिया, और सिलेबस की विस्तृत जानकारी!

IBPS CRP PO/MT-XV भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी हो गई है, कैंडिडेट्स 1 जुलाई से, वर्ष 2026-27 में, भाग लेनेवाले विभिन्न banks में, कुल 5208 भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित की है!

IBPS PO Apply Online 2025: कैंडिडेट्स वर्ष 2026-27 में भाग लेने वाले विभिन्न बैंक की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में अप्लाई पूर्व, pdf नोटिफिकेशन को इस लेख में पढ़ें, और पात्रता जानें, चयन प्रक्रिया, फॉर्म फी, एग्जाम पैटर्न, जरुरी तिथी, अप्लाई लिंक, एग्जामिनेशन केन्द्र लिस्ट, सिलेबस इत्यादि!

कैंडिडेट्स इस फॉर्म में भाग लेनेवाले banks की लिस्ट-वैकेंसी, और सरकारी जॉब्स ट्राई करें!

IBPS PO/MT भर्ती 2025, विवरण :

बैंक का नाम वैकेंसी
बैंक ऑफ बरोदा 1000
बैंक ऑफ इंडिया 700
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 1000
कैनारा बैंक 1000
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 500
इंडियन बैंक Not reported
इंडियन ओवरसीज बैंक 450
पंजाब नेशनल बैंक 200
पंजाब & sind बैंक 358
uco बैंक Not reported
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया Not reported
टोटल 5208

पात्रता ( eligibility ):

वर्ष 2026-27 के लिए होनेवाली भर्ती के लिए, आयोजित कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस द्वारा ऑनलाइन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा, probationary ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी सिलेक्शन के लिए पात्रता शर्त,

  1. राष्ट्रीयता / सिटीजनशिप – भारतीय नागरिकता कानून की शर्त पूरी करते हों!
  2. आयु-सीमा 1 जुलाई 2025 को, न्यूनतम उम्र 20 वर्ष, और अधिकतम उम्र 30 वर्ष! अर्थात्, कैंडिडेट्स का जन्म 2 जुलाई 1995 से पहले न हुई हो, और 1 जुलाई 2005 के बाद न हुई हो! आयु में छूट – refer नोटिफिकेशन!
  3. शैक्षणिक योग्यता ( 21 जुलाई 2025 को ): ग्रेजुएशन डिग्री पास की हो, किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / इंस्टिट्यूट से!

फॉर्म फी क्या लगेगा, IBPS PO vacancy 2025 के लिए?

  • रु 175 ( gst के साथ ), SC, ST और pwbd के लिए!
  • रु 850 ( gst के साथ ), बांकी के सभी वर्ग के लिए!
  • बैंक transaction चार्ज अलग से कैंडिडेट्स को देना होगा!
  • फी, ऑनलाइन माध्यम से भरी जायेगी!

IBPS PO/MT भर्ती 2025 में अप्लाई कैसे करें?

  • ibps की ऑफिसियल वेबसाइट ibps.in/ पर “सर्प PO/MT” लिंक पर क्लिक करें, अब अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर जाकर नई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें ( ईमेल, पासवर्ड डालकर ), रजिस्टर्ड यूजर login करें!
  • कैंडिडेट्स इस डाक्यूमेंट्स को रेडी रखें अपलोड करने के लिए, फोटोग्राफ, सिग्नेचर, लेफ्ट थंब impression, हाथ से लिखी हुई डिक्लेरेशन, सर्टिफिकेट clause J ( IX ) ( अगर जरूरत हो ), SSC / SLSC / 10 वीं समकक्ष योग्यता की सर्टिफिकेट, कैंडिडेट्स को live फोटोग्राफ अपलोड करनी होगी webcam / मोबाइल phone द्वारा रजिस्ट्रेशन के समय! ( annexure III, में दी हुई guidelines अनुसार );
  • फॉर्म को पूरी तरह से भरें!
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करें!
  • फी भरें, और एक प्रिंटआउट ले लें, e पेमेंट का!
  • फॉर्म जमा करें!
IBPS PO vacancy 2025 apply online

Bank PO/MT Jobs 2025, IBPS के लिए जरुरी तिथी और लिंक :

घटनाक्रम तिथी
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, फॉर्म में बदलाव – कैंडिडेट्स द्वारा 1 जुलाई से 21 जुलाई 2025 के मध्य!
फी भरें, application फी / इंटिमेशन चार्ज 1 जुलाई से 21 जुलाई के बीच!
Pre एग्जामिनेशन ट्रेनिंग की शुरुआत अगस्त 2025
डाउनलोड करें कॉल letter preliminary online examination अगस्त 2025
ऑनलाइन एग्जामिनेशन preliminary अगस्त 2025
preliminary एग्जामिनेशन का रिजल्ट आयेगी सितम्बर 2025 में
कॉल letter डाउनलोड करें ऑनलाइन main exams का सितम्बर / अक्टूबर 2025 में
IBPS PO/MT का मुख्य परीक्षा की तिथी अक्टूबर 2025 में
IBPS PO/MT MAINS परीक्षा का रिजल्ट घोषित होगी नवंबर 2025 में
IBPS PO/MT का पर्सनालिटी टेस्ट नवंबर / दिसंबर 2025 में!
IBPS PO/MT का इंटरव्यू तिथी दिसंबर 2025/ जनबरी 2026 में
provisional जारी होगा जनबरी / फरबरी 2025 में!

नोटिफिकेशन pdf डाउनलोड करें

IBPS PO MT फॉर्म में अप्लाई करें

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ

इसे भी पढ़ें,

ICFRE group C Job के लिए अप्लाई करें

मध्य प्रदेश power ट्रांसमिशन कंपनी में विभिन्न पद पे भर्ती, अप्लाई करें

SSC CHSL भर्ती 2025 – ट्राई करें सरकारी जॉब्स

FAQs : IBPS PO/MT भर्ती 2025

Q-1. IBPS PO/MT भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन कब होगा जारी?

उत्तर : 30 जून 2025 को जारी हुई!

Q-2. IBPS PO भर्ती परीक्षा के लिए शिक्षा क्या चाहिए?

उत्तर : ग्रेजुएशन पास होना चाहिए!

Q-3. IBPS PO में आवेदन कहाँ करें?

उत्तर : IBPS की official वेबसाइट ibps.in पर आवेदन करें, जिसकी डायरेक्ट अप्लाई लिंक trysarkarijobs.com/ पर उपलब्ध है! कैंडिडेट्स नोटिफिकेशन पढ़कर, पात्रता शर्त पूरी करने पर, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरी करके, फॉर्म भरें, डाक्यूमेंट्स अपलोड करें, फी जमा करके, फॉर्म जमा करें ऑनलाइन!

Q-4. IBPS PO के लिए scale of pay क्या है?

उत्तर : बेसिक pay रु 48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-85920