Speech of Social Media in Hindi | सोशल मीडिया: एक समाजिक चुनौती या अभिशाप!
Speech of Social Media in Hindi : “सोशल-मीडिया” क्या है? क्यों इतनी प्रचलित है सोशल नेटवर्क साइट्स? फेसबुक / ट्विटर / इन्स्टाग्राम/ लिंक्डइन या अन्य; सोशल मीडिया टेक्नोलॉजी के क्या फायदे और नुकसान हो रहे हैं हमारे समाजिक परिवेश में, क्या ये सोशल मीडिया की बढती हुई लोकप्रियता, एक राष्ट्र और उनके सांस्कृतिक धरोहर, सभ्यता इत्यादि पे होनेवाली क्षती से जोड़कर क्यों नहीं देखना चाहिए?
किस तरह प्रभावित हो रही है हमारी समाज सोशल मीडिया से?
“सोशल मीडिया” एक बेहतर टेक्नोलॉजी आधारित, इंटरनेट के जरिये, एक दुसरे से पूरी दुनिया के अंदर अपनी भावनाओं को प्रकट करने की सुविधा प्रदान करती है! “इंटरनेट के जरिये” एक दुसरे से जुड़ने की आजादी, विभिन्न सोशल मीडिया पोर्टल: जैसे की फेसबुक, ट्विटर, कू” और दुनिया भर में मशहूर अन्य सोशल साइट्स देती है!
ये सोशल मीडिया पे मिलनेवाली आजादी के लिए कई देशों में इससे से जुड़ी कड़ी कानून है पर भारत में अभी इससे जुड़ी कोई खास कानून के अभाव में जो सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी के जरिये, तुरंत अपनी भावनाओं की व्यक्ति करने की सुगमता प्रदान करती है कहीं से भी एक दुसरे से अपने समय अनुसार जुड़े रहते हैं, “देश और दुनिया” में होनेवाली घटना क्रमों से अपडेट रहते हैं तो कई मौकों पे तुरंत रियेक्ट करने के कारन कुछ इसके दुष्परिणाम भी भुगतने को देखने को मिलता है!
सोशल मीडिया चैट और युवाओं में क्यों है लोकप्रिय सोशल साइट्स
Advantage and Disadvantage of Social Media
बहुत उपयोगी भी है ये सोशल मीडिया: अपने स्किल्स को शेयर करने और सिखने का बेहतर जरिया है ये सोशल मीडिया साइट्स जैसे YOUTUBE और अन्य जहाँ विभिन्न एजुकेशन और अन्य जानकारी सीखकर अपने लिए एक बेहतर करियर निर्माण कर सकते हैं!
हो रहा है बच्चों पे नकरात्मक प्रभाव सोशलमीडिया का!
बच्चों का मन कोमल और चंचल होता है, उसे अच्छे और बुरे में फर्क कर पाना, मुश्किल होता है ऐसे में सोशल मीडिया साइट्स पे कई अश्लील शामग्री की प्रदर्शन और उपलब्धता, बच्चों के मन पे बुरा प्रभाव डालता है!
क्यों हो रही है सोशल मीडिया का दुश्प्रचलन?
देश में बड़ी सामाजिक बदलाव की भूमिका निभानेवाली इस सोशल मीडिया, कई मौकों पे hate स्पीच के जरिये, आसानी से समाज को बाँटने का काम करते हैं और ये नकरात्मक सोच की कीमत, देश के नागरिक को चुकानी प्रति है और ये राष्ट्र के लिए बड़ी चुनौती और अभिशाप है!
क्यों एक निश्चित दूरी रखें, और सोच समझकर ही पोस्ट डालें सोशल साइट्स पर?
- धोखाधरी का अड्डा बनता जा रहा है सोशलमीडिया
- शारीरिक और मानसिक स्थिति को प्रभावित करता है!
- हो सकता हैं कानूनी कारबाई, क्या है भारत में सोशल मीडिया से जुड़ी कानून
- ध्यान रखें की आपकी आजादी किसी की निजता का हनन न करें!
“कैमरा और सोशल मीडिया”
Camera: और सोशल मीडिया, बस कुछ क्लिक के जरिये कुछ भी अपलोड कर पाने की सुगमता, दूसरों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है सोशल मीडिया प्लेटफार्म, जब जहाँ जिसे जो मन किया बस फोटो खींचकर अपलोड कर देते हैं, कई बार ऐसे करने से पहले हमे उनका / उनकी अनुमति भी नहीं लेते, जिसके कारन कई बार समाज में मुँह छुपाना भी मुश्किल हो जाता है!
“कैमरा का उपयोग” ये जरुरी नहीं की जीवन का हर क्षण का अपडेट सोशल स्टेटस पे की जाये, इस कैमरा के दुरूपयोग ने कईयों की जिंदगी बर्बाद करके रख दी है!
हमारे अन्य आर्टिकल्स भी पढ़ें:)