इंडियन Navy Tech Entry 2025 जनबरी कोर्स ( Executive & Technical Branch ) के लिए, रजिस्ट्रेशन 06 जुलाई से शुरू होगी!

Navy Tech Entry 2025 Notification हुई जारी, आवेदन आमंत्रित की जा रही है, पुरुष और महिला कैंडिडेट्स ( Unmarried ) जो भारतीय नागरिक हों और नोटिफिकेशन के अनुसार पात्रता पूरी करतें हों, परमानेंट कमीशन ऑफिसर एग्जीक्यूटिव एंड टेक्निकल ब्रांच के लिए, 10+2 टेक कैडेट एंट्री स्कीम के द्वारा 4 बर्षीय बी.टेक कोर्स INA EZHIMALA में करना चाहतें हों!

Indian Navy Tech Entry 2025 notification pdf download

कैंडिडेट्स पीडीऍफ़ नोटिफिकेशन इस आर्टिकल में दी गई है जिसे पढ़ें और, joinindiannavy.gov.in/ पर अप्लाई करें, निचे डायरेक्ट अप्लाई ऑप्शन दी गई है!

Indian Navy 10+2 btech entry 2025 का विवरण:

फॉर्म का नामB.Tech Entry Courses January-2025, 10+2 Level at EZHIMALA, Indian Naval Academy
Seats40 ( Mens & Women )
ब्रांचExecutive & Technical
Form TypeOnline
Navy Tech Entry 2025 Last Date20-07-2024

10+2 btech entry navy Jan 2025 की पात्रता शर्तें:

  • शैक्षणिक योग्यता: सीनियर सेकेंडरी परीक्षा ( 12 बी या समकक्ष परीक्षा ) पास की हो, रजिस्टर्ड बोर्ड से 70% Aggregate Marks, PCM ( Physics, Chemistry और Maths ) में और अंग्रेजी में न्यूनतम 50% 10बी या 12बी में प्राप्त की हो!
  • आयु-सीमा: 02 जुलाई 2005 से 01 जनबरी 2008 के बिच जन्म हुई हो और दोनों तिथी को भी जन्में कैंडिडेट्स मान्य होगी!
  • जे.ई.ई MAIN-2024 में शामिल कैंडिडेट्स, ( बी.ई / बी.टेक के लिए! ), कॉल आई हो SSB ( JEE-MAIN 2024 के बेसिस पर ), ALL इंडिया RANKED, NTA द्वारा!
फॉर्म फीस: फ्री

जरुरी तिथी और लिंक

आवेदन की शुरुआत: 06 जुलाई 2024 से!

अंतिम तिथी: 20 जुलाई!

परीक्षा की तिथी: बाद में आएगी!

एडमिट कार्ड: परीक्षा पूर्व जारी होगी!

pdf notificationOfficial Website
Follow our Facebook pageJoin Our Telegram channel

Read More Article:

Apply for SSC CGL-2024 FORM

Apply for Assistant Engineer Recruitment in Bihar Govt.

BSF HC & ASI Vacancies