Jharkhand Sachivalaya JSSC JSSCE Stenographer 2024 : ऑनलाइन अप्लाई करें 454 पदों के लिए!

झारखण्ड कर्मचारी आयोग द्वारा, Jharkhand Sachivalaya Vacancy 2024 के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा ( JSSCE-2024 ) का विज्ञापन सं० 24/2024 जारीकर, ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित की है! कैंडिडेट्स इस आर्टिकल ( नोटिफिकेशन ) में, अपनी पात्रता देखकर, और अन्य विवरण ( वेतन, योग्यता, सीट्स आरक्षित, फॉर्म फीस, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के तरीके, और सिलेबस इत्यादि ) पढकर, अप्लाई करें 05-अक्टूबर से पूर्व!

Jharkhand Sachivalaya JSSC JSSCE Stenographer 2024 DATE

Jharkhand Sachivalaya Stenographer Recruitment 2024 का विवरण :

पदनाम ( Post Title )आशुलिपिक ( झारखण्ड सचिवालय आशुलिपिक सेवा ) 454 Posts
रिक्तियाँ आरक्षित ( Vacancies Reserved, in Categories )अनारक्षित : 182 पद, अनुसूचित जाति : 45 पद, अनुसूचित जनजाति : 118 पद, अति पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति-1 : 37 पद , पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति-2 : 27 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 45 पद;

वेतनमान : PAY मैट्रिक्स लेवल-4, रु 25500 – 81100

झारखण्ड सचिवालय में स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए पात्रता :

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ( Minimum Educational Qualification ) : किसी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय / संस्थान से स्नातक / अथवा समकक्ष उत्तीर्ण हो!

आयु-सीमा 01 अगस्त 2024 को :

न्यूनतम उम्र सीमा : 21 बर्ष;

अधिकतम उम्र सीमा :

  1. अनारक्षित, एबं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 35 वर्ष;
  2. अत्यंत पिछड़ा वर्ग ( अनु. -1 ), एबं पिछड़ा वर्ग ( अनु. -2 ), पुरुष : 37 वर्ष;
  3. महिला : 38 वर्ष;
  4. अनुसूचित जाति / जनजाति, ( पुरुष / महिला ) : 40 वर्ष;
JSSC JSSCE Stenographer के लिए फॉर्म फी :

परीक्षा शुल्क : रु 100/-

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए : रु 50

फीस : ऑनलाइन भरें!

जरुरी तिथी और लिंक

अंतिम तिथी अप्लाई करने और फी जमा करने के लिए : 05-10-2024

फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने की अंतिम तिथी : 05-10-2024

त्रुटी सुधार सकेंगे, जमा फॉर्म में, 07 से 10 अक्टूबर के मध्य!

परीक्षा की तिथी और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की date : बाद में जारी होगी, JSSC NIC IN वेबसाइट पर!

pdf नोटिफिकेशन डाउनलोड करें!ऑनलाइन अप्लाई करें!
अधिकारिक वेबसाइटJoin our Telegram Channel

Read More Posts :

RRB-NTPC Latest vacancies in 2024

TNPSC CTSE Interview Posts-II

Rajasthan PSC New Vacancies in 2024