“लुनकरणसर” झील की विशेषता, क्षेत्रफल और पता जानें! | क्या है, Lunkaransar Lake Facts in Hindi?
What is Lunkaransar Lake Facts in Hindi? “लुनकरणसर झील” राजस्थान के बीकानेर में, राष्ट्रीय राज्यमार्ग 62 पे बिकानेर – श्री गंगानगर रोड पर स्थित है! Lunkaransar Lake Area लगभग 6-8 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला है LUNKARANSAR SALT LAKE. मरूस्थल के लिए प्रशिद्ध राजस्थान राज्य में कई झील है, जो विदेशी शैलानी को लुभाते हैं, तथा देश के अन्य हिस्से से भी यहाँ पर पर्यटक घुमने आते हैं!
लुनकरणसर नाम क्यूँ पड़ा?
लून का मतलब होता है स्थानीय भाषा में, नमकीन / नमक जिसके नाम पर लूनकरणसर झील नाम पड़ा! हालाँकि इस झील के पानी में लवणता की कमी है जिसके कारन नमक की कम ही उत्पादन हो पाती है!
Lunkaransar Lake is Famous For?
लूनकरणसर में, लगता है पक्षियों का बसेरा इन क्षेत्रों में?
ग्रेटर फ्लेमिंगों, कुरजा, बारहेडेडगुज सहित अन्य दर्जनों प्रजाति के प्रजाति, विदेशों से प्रवाश कर, खाड़े पानी के इस झील में आते हैं! जो पर्यटक और इन क्षेत्रों से गुजरनेबालों के लिए मनमोहक पल दे जाती है!
हमारे अन्य लेख भी पढ़ें:
देशभर में कितने झील हैं और क्या है उनका नाम?