MP ITI Training Officer Vacancy 2024 Apply Online: 450 पोस्ट्स के लिए अप्लाई शुरू!
MP ITI Training Officer Vacancy 2024 नोटिफिकेशन हुआ जारी, तकनीकी शिक्षा एबं कौशल विकास एबं रोजगार विभाग के अंतर्गत, आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारीयों के पदों की भर्ती चयन परीक्षा-2024 के लिए, अपनी पात्रता नोटिफिकेशन में देखकर, अप्लाई करें 09 अगस्त से, 23 अगस्त 2024 के बीच में!
आई टी आई ट्रेनिंग भर्ती परीक्षा-2024, मध्य-प्रदेश का विवरण:
कंपनी का नाम | म० प्र० कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल |
पद सं० रिक्ति | 450 |
केटेगरी अनुसार सीट्स आरक्षित | जेनरल: 131, ईडब्लूएस:40, ओबीसी: 119, SC:71 और ST:89 |
वेतनमान | रु 32800 – 103600 |
फॉर्म टाइप | ऑनलाइन |
कौन आवेदन कर सकता है? | मध्य-प्रदेश के मूल निबासी |
अधिकारिक वेबसाइट | esb.mp.gov.in/ |
MPESB ITI Training Officer शैक्षणिक पात्रता:
हाई स्कूल अथवा समतुल्य, अथवा पुराणी पद्धति से 11 वी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ, समस्त पदों के लिए संबंद्धित ट्रेड में, NCVT / SCVT से A.I.T.I परीक्षा उत्तीर्ण हो! अथवा,
डिप्लोमा या डिग्री इंजीनियरिंग संबंद्धित विषय में की हो, तथा कुछ पद के लिए एक्सपीरियंस की भी जरूरत है जिसे पीडीऍफ़ नोटिफिकेशन रूल बुक में देखें!
उम्र-सीमा की गणना 1 जनबरी 2025 के अनुसार होगी:
3rd / 4th Grade Posts / MPPSC POSTS: 18 से 40 बर्ष, बिना आरक्षण वाले जेनरल / ईडब्लूएस के लिए!
3rd / 4th Grade Posts / MPPSC POST: 18 से 45 बर्ष , ओबीसी, एससी, एसटी, सभी वर्ग की महिला तथा फिजिकल हैंडीकैप्ड के लिए!
आयु में छुट के लिए, रुल बुक देखें!
इन जिलों में होगा MPESB ITI Training Officer परीक्षा का आयोजन!
जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, बालाघाट, भोपाल, खंडवा, NEEMACH, रतलाम, REWA, सागर, सतना, सीधी एंड उज्जैन;
फॉर्म फीस MPESB ITI Training Officer के लिए क्या है?
जेनरल वर्ग और अन्य राज्य के सभी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए: रु 560
ओबीसी / SC / ST के लिए: रु 310
फी – ऑनलाइन माध्यम या एमपी ऑनलाइन कियोस्क द्वारा भरें!
Read more latest govt job openings:
State wide jobs openings in India
Paramedical स्टाफ भर्ती फॉर्म रेलवे की
असिस्टेंट इंजिनियर भर्ती फॉर्म राजस्थान की
जरुरी तिथी और लिंक – MP ITI Training Officer Upcoming Vacancy
आवेदन करने की और फीस भरने की अंतिम तिथी: 23-08-2024
जमा फॉर्म में EDIT करें! : 28-08-2024 तक!
परीक्षा शुरू होगा: 30-09-2024 से!
एडमिट कार्ड जारी होगा परीक्षा पूर्व!
Written By : DILIP,
10 Years Experience in Content writing, my Primary Blog is trysarkarijobs.com/
This Content is made for Informational Purpose Only.