MPPGCL AE Recruitment 2024 Apply Online : सहायक अभियंता ( उत्पादन ) के कुल 44 पद पे, सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन हुई जारी!
म० प्र० पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड, जो मध्यप्रदेश शासन के पूर्ण स्वामित्व वाला उपक्रम है, जिसमें 44 असिस्टेंट इंजिनियर ( प्रोडक्शन ) के पद पे भर्ती के लिए, आवेदन आमंत्रित की है!
जो कैंडिडेट्स इस फॉर्म में आवेदन करना चाहतें हैं वे इस फॉर्म का PDF नोटिफिकेशन इस आर्टिकल में पढ़ें ( जिसमें विस्तृत विवरण सीटों की सं० , वेतन, योग्यता, फी, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, सिलेक्शन का तरीका, प्रशिक्षण अवधि, जॉब की जनरल शर्तें इत्यादि ), जो की आधिकारिक वेबसाइट MPONLINE.GOV.IN/PORTAL पर उपलब्ध है!
MADHYA PRADESH POWER GENERATING COMPANY LIMITED New Recruitment 2024-25 : DETAILS
पद कोड | पद का नाम | No. of Vacancy | शैक्षणिक योग्यता |
P01 | Assistant Engineer ( Mechanical ) | 13 | AICTE / UGC द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से, बी.ई या बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग ( रेगुलर ) में अथवा, A.M.I.E DEGREE उत्तीर्ण की हो! |
P02 | Assistant Engineer ( Electrical ) | 15 | AICTE / UGC द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से, बी.ई या बी.टेक इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ( रेगुलर ) में अथवा, A.M.I.E DEGREE उत्तीर्ण की हो! |
P03 | Assistant Engineer ( Electronics ) | 16 | AICTE / UGC द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से, b.e. / b.tech – Electronics / Electronics & Instrumentation or, Electronics and Telecommunications or, Electronics and Communication, Instrumentation, Instrumentation एवं कण्ट्रोल इंजीनियरिंग में अथवा, A.M.I.E DEGREE उत्तीर्ण की हो! |
Training & scale of Pay ( वेतन ) :
प्रशिक्षण अवधि 1 बर्ष का होगा और इस दौरान प्रशिक्षु के लिए stipend न्यूनतम वेतन के अनुसार दी जायेगी! जो की लेवल-12 में रु 56100 होगी! पूरी विवरण नोटिफिकेशन में देखें!
आयु-सीमा : 01 जनबरी 2024 को,
न्यूनतम उम्र 21 बर्ष और अधिकतम उम्र 40 बर्ष है!
केटेगरी अनुसार – सीटों के लिए आवश्यक अप्लाई उम्र में छुट, नोटिफिकेशन में देखें!
फॉर्म फी : असिस्टेंट इंजिनियर भर्ती, MPPGCL के लिए!
जेनरल वर्ग : रु 1200
ओ-बी-सी / ई-डब्लू-एस / SC / ST / PwBD के लिए : रु 600
फी – ऑनलाइन माध्यम से भरें!
जरुरी लिंक और MPPGCL AE Recruitment 2024 Date
ऑनलाइन अप्लाई की शुरुआत : 22-अक्टूबर 2024 से होगी!
अंतिम तिथी, अप्लाई और फीस भरने की : 20-नवम्बर 2024
परीक्षा की तिथी : बाद में अधिकारिक वेबसाइट पर आयेगी!
इसे भी पढ़ें :
Teachers Recruitment in Assam Government
RPSC Agriculture JOBS OCT-2024 FORM
Medical Officer JOBS IN ITBP, OCT-2024
INDIAN STATE WISE LATEST SARKARI JOB FORM
Written By : DILIP,
10 Years Experience in Content writing, my Primary Blog is trysarkarijobs.com/
This Content is made for Informational Purpose Only.