MPPSC Insurance Medical Officer ( imo ) / सहायक शल्य चिकित्सक भर्ती विज्ञापन सं० 47/2024;

MPPSC Medical Officer 2025 Application Form : एम पी लोक सेवा आयोग द्वारा, बीमा चिकित्सा पदाधिकारी / असिस्टेंट सर्जन के पदों पे भर्ती हेतु विज्ञापन जारी की गई है जिसे ऑफिसियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in/ पर जाकर देख सकते हैं!

कैंडिडेट्स इस पोस्ट में, पूरी विवरण और अपनी पात्रता जानकर हमारे डायरेक्ट अप्लाई लिंक के द्वारा अप्लाई कर सकेंगे!

MPPSC Medical Officer 2025 notification का विवरण :

Organisation NameMadhya Pradesh Public Service Commission
Post NameInsurance Medical Officer / Assistant Surgeon
nos of vacancy55
Category wise seatsSC : 04, ST : 07, OBC : 29, EWS : 15
वेतनमानरु 15000 – 39000, ग्रेड पे 5400
FORM TYPEONLINE

INSURANCE मेडिकल ऑफिसर के लिए पात्रता :

शैक्षणिक योग्यता :

  1. MBBS डिग्री प्राप्त की हो!
  2. भारतीय चिकित्सा परिषद में रजिस्टर्ड हो!
  3. आयु 1 जनबरी 2025 को, 21 बर्ष की आयु पूरी कर ली हो और 40 बर्ष की आयु पूर्ण न की हो!
फॉर्म फी :

एससी / एसटी / EWS / OBC-NCL / PwD ( म० प्र० के स्थाई निबासी के लिए ) : रु 250

बाँकी सभी वर्ग के लिए : रु 500

जरुरी तिथी और लिंक

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत होगी, दोपहर 12 बजे से 17 मार्च 2025 को, और अंत होगी दोपहर 12 बजे 16 अप्रैल 2025 को!

जमा फॉर्म में, ऑनलाइन त्रुटी सुधार सकेंगे, 22 मार्च से, 18 अप्रैल 2025 के मध्य!

हार्डकॉपी जमा करने की अंतिम तिथी : 22 अप्रैल 2025

NOTIFICATION DOWNLOADAPLLY ONLINE
OFFICIAL WEBSITETRYSARKARIJOBS TELEGRAM

इसे भी पढ़ें

उच्चतम न्यायालय लॉ क्लर्क भर्ती फॉर्म 2025

Punjab civil services vacancies

PNB Bank Sports Quota JOBS