NPCIL Assistant Grade 1 Recruitment 2024 Apply Online: कुल 58 पोस्ट;

NPCIL Assistant Grade 1 Recruitment 2024 Notification in Hindi, नुक्लेअर पॉवर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने विज्ञापन सं० एनपीसीआईएल/एचआरएम/2024/03 जारीकर, निम्नलिखीत 58 पदों पे भर्ती के लिए भारतीय नागरिक से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित की है!

NPCIL Assistant Grade 1 Recruitment 2024 Date

कैंडिडेट्स सहायक ग्रेड-1 फॉर्म से जुडी विवरण ( सीटों की सं०, मासिक वेतन, आयु-सीमा आवेदन के लिए, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि ) पढकर ही आवेदन करें!

एनपीसीआईएल सहायक ग्रेड 1 भर्ती फॉर्म, जून-2024 का विवरण:

Form TitleNPCIL Assistant Grade-1 Vacancy 2024
Posts NameAssistant Grade-1
No. of Vacancies58
Form TypeOnline
official websitenpcilcareers.co.in/

केटेगरी अनुसार सीटों का विवरण:

पद का नामरिक्तियाँजेनरलईडब्लूएसएससीएसटीओबीसी ( एनसीएल )कुल पद
असिस्टेंट ग्रेड-1, एच आरवर्तमान130202030929
असिस्टेंट ग्रेड-1 एफ & एवर्तमान080102010517
असिस्टेंट ग्रेड-1, सी & एमएमवर्तमान050101010412

पात्रता:

शिक्षा आवश्यक: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पास की हो!

मासिक वेतन: लेवल-4 में रु 38250

उम्र-सीमा 28 जून 2024 को: 21 से 28 बर्ष के बीच हो!

चयन प्रक्रिया 3 चरण में पूर्ण होगी!

  1. लिखित परीक्षा
  2. पीसी पर टाइपिंग की परीक्षा
  3. कंप्यूटर पर प्रवीणता की परीक्षा
फॉर्म फी:

जेनरल केटेगरी के, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के, अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यार्थी को: रु 100

महिला कैंडिडेट्स, एससी, एसटी, शारीरिक निशक्तता वाले, पूर्व सैनिक, युद्धक करवाई में हत रक्षा कर्मियों के आश्रितों और एनपीसीआईएल कर्मचारियों को फी भरने से छुट दी गई है!

जरुरी तिथी और लिंक

फी के साथ फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथी: 25 जून 2024

एडमिट कार्ड और परीक्षा की तिथी, बाद में जारी होगी अधिकारिक वेबसाइट पर!

नोटिफिकेशन पढ़ेंअभी अप्लाई करें
NPCIL KI Official Websitejoin my telegram channel for job updates

अन्य पोस्ट भी पढ़ें:

SBI के ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर फॉर्म में अप्लाई करें!

सेना में हेड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के लिए अप्लाई करें!

बैंकिंग में ऑफिसर पोस्ट के लिए अप्लाई करें!