Rajasthan Ayush Officer भर्ती 2025 | योग्यता, वेतन, अप्लाई date & link

Rajasthan ayush officer bharti 2025, 1535 पद पे सीधी भर्ती ( संविदा के आधार पर ), अप्लाई शुरू 10 अक्टूबर से!

Rajasthan ayush officer bharti 2025 के लिए नोटिफिकेशन संख्या 06/2025 जारी हुई राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा! कैंडिडेट्स जानें पूरी जानकारी यहाँ, क्वालिफिकेशन, उम्र सीमा, वेतन, आवेदन प्रक्रिया, अप्लाई date और अप्लाई link इत्यादि!

Ayush officer jobs in rajasthan, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आयुष अधिकारी ( आयुर्वेद, होमियोपैथी, और यूनानी ) सीधी भर्ती संविदा के आधार पर होगी, 2025-26 में! योग्यता पूरी करनेवाले कैंडिडेट्स, अप्लाई करें ऑनलाइन 10-10-2025 से, 8-11-2025 के मध्य, ऑफिसियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर!

आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स ‘Rajasthan Ayush officer notification pdf’ डाउनलोड करें, Important date & link सेक्शन से निचे इसी लेख में, अपनी पात्रता चेक करें, और पूरी जानकारी इस भर्ती के बारे में पढ़कर ही अप्लाई करें!

गवर्नमेंट नौकरी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स, याद रखें trysarkarijobs.com पर job अपडेट post करने से पूर्व, हम इसे इनके ऑफिसियल वेबसाइट से जाँचकर ही डालते हैँ, तथापि कैंडिडेट्स खुद भी advertisement को देखें, आप राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएँ और homepage पर ‘recruitment advertisement’ tab पर click करें, अब आप 10 अक्टूबर 2025 को प्रकाशित विज्ञापन 06/2025 को देख और pdf नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैँ!

Rajasthan ayush officer bharti 2025 overview ( डिटेल ) :

आर्गेनाइजेशन का नाम Rajasthan staff selection board, Jaipur
पदनाम Ayush Officer
वैकेंसी 1535
विज्ञापन संख्या 06/2025
नोटिफिकेशन जारी करने की तिथी 10-10-2025
फॉर्म टाइप online

संविदा आयुष अधिकारी ( आयुर्वेद, होमियोपैथी और यूनानी ) RSSB भर्ती की विवरण :

  • गैर -अनुसूचित क्षेत्र में, 1340 पद!
  • अनुसूचित क्षेत्र में, 195 पद!

मानदेय ( सैलरी ) : ₹ 28,050/- माह

Rajasthan ayush officer online form 2025, eligibility criteria ( पात्रता ) :

शैक्षणिक योग्यता ( essential qualification ) – Degree of bhishagacharya / Ayurvedacharya / Bachelor degree in ayurveda ( B.A.M.S. ) from university in India, and recognised under rajasthan homeopathic medicine act, 1969 ( act 1 of 1970 ).

and, registered in rajasthan homeopathic board /

bachelor degree in Unani ( B.U.M.S. ) & registered in Indian medicine board, rajasthan.

आयु-सीमा 1 जनबरी )2026 को,

21 बर्ष की आयु पूरी कर चूका हो और 40 वर्ष का न हुआ हो!

आयु में छूट – refer नोटिफिकेशन!

फॉर्म फी ( application charges ) :

कैंडिडेट्स sso id द्वारा log-in करने पर one time registration ऑप्शन पर जाएँ, निम्नलिखित फॉर्म फी, e -मित्र कियोस्क या, जन सुविधा केंद्र ( C.S.C. ) के माध्यम से चयन बोर्ड को जमा कराएँ!

  • सामान्य वर्ग व क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति-पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतू, ₹ 600/-
  • राजस्थान के non-creamy लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति-पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, SC, ST वर्ग के आवेदक हेतू, ₹ 400/-
  • समस्त वर्ग के दिव्यांगजन हेतू, ₹ 400/-
  • फी, ऑनलाइन माध्यम से भरें!
Rajasthan ayush officer bharti 2025 date

ऑनलाइन अप्लाई की शुरुआत तिथी ( start date ) : 10-10-2025

ऑनलाइन अप्लाई और फी भरने की अंतिम तिथी ( last date ) : 08-11-2025

परीक्षा की तिथी ( exam date ) : 28-12-2025

pdf नोटिफिकेशन डाउनलोड करें!अप्लाई करें
official वेबसाइट जुड़ें job अपडेट के लिए whatsapp पर

इसे भी पढ़ें – trysarkarijobs latest job नोटिफिकेशन!

आवेदन प्रक्रिया ( application process ) :

कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम sso.rajasthan.gov.in log-in करने के उपरांत citizen apps ( G2C ) में उपलब्ध पोर्टल का चयन करना होगा और apply now पर क्लिक करके O.T.R. प्रक्रिया पूरी करना होगा, अथवा रजिस्टर्ड यूजर sso id के माध्यम से log-in करके अप्लाई कर सकते हैँ!

  • आवेदन पूर्व advertisement पढ़ें!
  • log-in करके डिटेल भरें!
  • डाक्यूमेंट्स, सिग्नेचर, फोटो इत्यादि अपलोड करें!
  • फी भरें!
  • फॉर्म जमा करें!
  • जमा फॉर्म का प्रिंटआउट सेव रखें!

FAQs :

Q-1. RSSB Rajasthan में ayush ऑफिसर भर्ती 2025 में अप्लाई कब से शुरू होगा?

उत्तर : 10 अक्टूबर 2025 से!

Q-2. RSSB Rajasthan में ayush officer के लिए अप्लाई की last date क्या है?

उत्तर : 8-11-2025

Q-3. RSSB Rajasthan में आयुष ऑफिसर के लिए परीक्षा कब होगा 2025-26 में?

उत्तर : 28-12-2025 को!

Q-4. RSSB राजस्थान का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर : Rajasthan staff selection board ( राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड )!

tag :

Rajasthan ayush officer bharti 2025, ayush department recruitment, rajasthan government jobs, Try Sarkari Jobs, राजस्थान जॉब्स 2025, Rajasthan ayush officer online form 2025,