रेलवे में लगभग 32000 पदों पे भर्ती, RRB group D 2024 application form Apply Online शुरू होआ 23-01-2025 से!
रेलवे मंत्रालय द्वारा RRB CEN 08 नोटिफिकेशन जारी करके, लेवल-1 के अंतर्गत होंवाली भर्ती Approx. 32000 पदों के लिए, ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित की है! रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा शोर्ट नोटिस CEN 08 2024 जारी हुई है जिसकी विस्तृत विवरण वाली नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in/ RRBs Website पर शीघ्र उपलब्ध होगी!
कैंडिडेट्स अपनी पात्रता जाँचकर, आवेदन करें!
RRB group D 2024 application form Date क्या है?
ऑनलाइन अप्लाई की शुरुआत : 23 जनबरी 2025 से होगी!
अंतिम तिथी आवेदन की और फी जमा करने की, 22 फरबरी 2025 है!
परीक्षा की तिथी : बाद में आयेगी, ऑफिसियल वेबसाइट पर!
एडमिट कार्ड : परीक्षा के निकट तिथी को आयेगी!
Indian Railways Centralized Employment notification no. CEN 08/2024 : विवरण
पदनाम ( Post Name ) | Level-1 के अंतर्गत, विभिन्न पदों पे भर्ती |
संभावित पद ( vacancy ) | 32000 |
वेतन ( Salary ) | 18000 |
फॉर्म टाइप | ऑनलाइन |
रेलवे RRBs विभिन्न zone का vacancy और विवरण | यहाँ देखें |
पदों के नाम :
- असिस्टेंट ( ब्रिज )
- असिस्टेंट ( वर्कशॉप )
- Assistant Depot ( Stores )
- Assistant ( C&W )
- Assistant Loco Shed ( डीजल ) & इलेक्ट्रिकल
- असिस्टेंट्स ऑपरेशन – इलेक्ट्रिकल
- असिस्टेंट पॉइंट्समैन
- सहायक सिग्नल & टेलिकॉम
- सहायक ट्रैक और मशीन
- असिस्टेंट टीएल & ac
- असिस्टेंट TL & AC Workshop
- Assistant TRD
- Assistant Works
- Assistant Works – ( workshop )
- हॉस्पिटल असिस्टेंट
- ट्रैक Maintainer ग्रेड-4
पात्रता : RRB group D 2024 application form CEN-08/2024 की!
शैक्षणिक योग्यता : 10 वीं ( Matriculation ) या, आईटीआई ( NCVT / SCVT मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से ) या, नेशनल अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट – NCVT मान्यता प्राप्त!
आयु-सीमा 1 जुलाई 2025 को : न्यूनतम 18 बर्ष और अधिकतम 36 बर्ष, आयु में छुट – REFER PDF Notification;
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस ग्रुप डी में भर्ती, रेलवे की?
- कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा
- शारीरिक दक्षता टेस्ट
- DV
- मेडिकल TEST
आवेदन प्रक्रिया :
इस फॉर्म में डायरेक्ट लिंक दी गई है इंडियन रेलवे की विभिन्न ZONE की, जिसमें CEN 08/2024 देखकर अप्लाई करें!
- Registration प्रक्रिया पूरी करें, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज कर!
- फॉर्म को भरें
- डाक्यूमेंट्स अपलोड करें, सिग्नेचर और फोटो अपलोड करें
- फी, जेनरल, ओबीसी और ews के लिए रु 500 और SC, ST, PWD तथा महिला के लिए रु 250 भरें!
- फॉर्म को दोबारा चेक करें और जमा करें
- 1 प्रिंट सेव कर लें!
जरुरी लिंक
इसे भी पढ़ें,
what is Sulphuric Acid Chemical Formula
SEARCH Latest Govt. JOBS IN INDIA – AS STATE
Teaching Professional JOBS IN AVIATION INDUSTRY
Written By : DILIP,
10 Years Experience in Content writing, my Primary Blog is trysarkarijobs.com/
This Content is made for Informational Purpose Only.