सामान पात्रता परीक्षा RSMSSB CET Notification 2024 के लिए, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा शुरू 02 September से!

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा, RSMSSB CET Notification 2024 की विज्ञापन सं० 11/2024 जारीकर 10+2 ( 12 बी ) स्तर पे भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित की है! कैंडिडेट्स जो की वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, कनिष्ठ सहायक, जमादार, लिपिक ग्रेड-2 और अन्य इस तरह के सरकारी जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे पूरी विवरण पढ़ें इस आर्टिकल ( नोटिफिकेशन ) में, अपनी पात्रता जाँचकर, ऑनलाइन अप्लाई करें 2-सितम्बर से लेकर 1 अक्टूबर 2024 के मध्य!

RSMSSB CET Notification 2024 Date

राजस्थान सामान पात्रता परीक्षा 12 बी स्तर का विवरण : RSMSSB CET Exams Form Online

Form TitleCommon Eligibility Test ( CET ), 12th Level Recruitment 2024
Advt. no. 11/2024
Organization NameRajasthan Staff Selection Board, Jaipur
Form TypeOnline
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in/

सेवा का नामपद का नाम
राजस्थान वन अधीनस्थ सेवावनपाल ( Forester )
राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा छात्रावास अधीक्षक ( Hostel Superintendent )
राजस्थान सचिवालय लिपिकवर्गीय सेवालिपिक ग्रेड-2 ( Clerk Grade-II )
राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवाकनिष्ठ सहायक ( Junior Assistant )
राजस्थान लोकसेवा आयोग कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवालिपिक ग्रेड-2
राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा – निवारक शाखाजमादार ग्रेड-2
राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवाकांस्टेबल
राजस्थान पंचायती राजकनिष्ठ सहायक
राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड ( सेवा )कनिष्ठ सहायक
राजस्थान कृषि उपज मण्डी ( मण्डी समिति कर्मचारी ) सेवाकनिष्ठ सहायक
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान कर्मचारी ( संशोधन ) सेवा विनियम लिपिक ग्रेड-2
राजस्थान राज्य प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड कर्मचारी सेवा नियम एबं विनियमकनिष्ठ सहायक

सैलरी ( वेतन ) – नियमानुसार!

कुछ और नई भर्तियाँ भी देखें:

ASSISTANT REGISTRAR भर्ती फॉर्म उत्तर प्रदेश

PEON भर्ती, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में

CONSTABLE भर्ती फॉर्म CISF की

RSMSSB CET के लिए पात्रता आवश्यक:

  • शैक्षणिक योग्यता: Senior Secondary या समकक्ष योग्यता हो!
  • आयु-सीमा की गणना 1 जनबरी 2025 के अनुसार होगी!

18 बर्ष की आयु पूरी कर चूका हो और 40 बर्ष की आयु पूरी न हुई हो!

आयु में छुट – refer नोटिफिकेशन!

RSMSSB CET Exam फी:

  • सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के लिए रु 600
  • राजस्थान के नॉन-क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए रु 400
  • समस्त दिव्यांगजन हेतु रु 400
  • फी ई-मित्र कियोस्क या जनसुविधा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन जमा कराएँ!

RSMSSB CET परीक्षा फॉर्म का जरुरी तिथी और लिंक

ऑनलाइन अप्लाई की शुरुआत, 02-09-2024 से होगी!

अंतिम तिथी रजिस्टर करने के लिए, अप्लाई और फी जमा करने के लिए है, 01-10-2024 तक!

RSMSSB CET Exam Date 2024 : 23 से 26 अक्टूबर के मध्य!

एडमिट कार्ड जारी होने की संभावना, सितम्बर-2024 में!

Download PDF Notification ( Syllabus ) – नोटिफिकेशन पढ़ेंApply Now – अप्लाई करें!
Official Website ( अधिकारिक वेबसाइट )जुड़ें टेलीग्राम चैनल पर!

How to Apply in RSMSSB CET Exam Form ? | कैसे अप्लाई करें?

कैंडिडेट्स अप्लाई करने के पूर्व, नोटिफिकेशन पढ़ें!

  • अपनी पात्रता चेक करें!
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, डायरेक्ट अप्लाई लिंक दी गई है!
  • नोटिफिकेशन में दी गई अप्लाई करने के तरीके के अनुसार फॉर्म भरें!
  • एकबार रजिस्टर करें / लॉग इन करें!
  • विवरण भरकर, डाक्यूमेंट्स अपलोड करें!
  • फी भरें
  • फॉर्म जमा करें!
  • एक प्रिंट सेव कर लें, जमा फॉर्म का!