राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, ( जयपुर ) | RSMSSB Lab Assistant Vacancy 2022 Pdf | प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती-2022 | 23 April | 10+2

How to RSMSSB Lab Assistant Vacancy 2022 Notification pdf Download, राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड द्वारा, प्रयोगशाला सहायक के 1012 पदों पर भर्ती के लिए, 12वी पास योग्य अभ्यार्थी से ऑनलाइन आवेदन माँगी है, अपनी योग्यता इस लेख और विज्ञापन पढकर, 23 अप्रील तक आवेदन करें!

क्या है वेतन राजस्थान ( एसएसबी ) लैब असिस्टेंट पद के लिए

पदनामविभाग नामगैर-अनुसूचित क्षेत्रअनुसूचित क्षेत्रकुल पद
प्रयोगशाला सहायक विज्ञानमाध्यमिक शिक्षा विभाग218243461
प्रयोगशाला सहायक विज्ञानकृषि विभाग150116
प्रयोगशाला सहायक विज्ञानकॉलेज शिक्षा आयुक्तालय28226308
प्रयोगशाला सहायक विज्ञानराज्य विधी विज्ञान प्रयोगशाला140014
कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक ( विज्ञान )राज्य विधी विज्ञान प्रयोगशाला480048
प्रयोगशाला सहायक ( भूगोल )कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय12305128
प्रयोगशाला सहायक ( गृह-विज्ञान )कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय350237
योग7352771012

वेतनमान: प्रयोगशाला सहायक ( लैब-असिस्टेंट ) – सातवे वेतन आयोग के अनुसार, पे-लेवल 8 निर्धारित है!

कनिष्ठ प्रयोगशाला सहयाक ( जूनियर लैब असिस्टेंट ) – लेवल 5 के अनुसार की जाएगी!

पात्रता एबं शैक्षणिक योग्यता:

माध्यमिक शिक्षा विभाग के, प्रयोगशाला सहायक विज्ञान के लिए: वैकल्पिक विषय में से, कम-से-कम ३ विषय के साथ सीनियर सेकेंडरी – सूक्षमजीव विज्ञान, जैव-प्रौद्योगिकी, जैव-रसायन विज्ञान, भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित + देवनागिरी लिपि में लिखी हिंदी में काम करने का ज्ञान + राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान!

प्रयोगशाला सहायक विज्ञान व कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक विज्ञान के लिए: विज्ञान विषय के साथ सीनियर सेकेंडरी या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण + हिंदी लेखन अनुभव + राजस्थान संस्कृति का ज्ञान!

प्रयोगशाला सहायक भूगोल के लिए: सीनियर Secondary or Equiv. भूगोल सब्जेक्ट के साथ + Hindi Lipi Typing knowledge + Rajasthan Cultural Knowledge.

प्रयोगशाला सहायक गृह विज्ञान के लिए: 10+2 oe Equiv. Exam Passed with Home-Sciences + Hindi Lipi Typing Knowledge + Rajasthan Cultutal Knowledge;

आयु 01 मार्च 2023 को, 18 से 40 बर्ष के बिच हो!

Application Fee FOR RSMSSB Lab Assistant Vacancy 2022:

सामान्य वर्ग व अन्य क्रीमी लेयर श्रेणी के, अन्य पिछरा वर्ग/अति पिछरा वर्ग के लिए – रु 450

राजस्थान के नॉन-क्रीमी लेयर के पिछरा वर्ग/ अति पिछरा वर्ग एबं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग हेतु – रु 350

समस्त विशेष योग्यजन, तथा राजस्थान के अनुसूचित जाती/ जनजाति के आवेदक हेतु – रु 250

सभी वर्ग के ऐसे अभ्यार्थी जिनके परिवार की आर्थिक आमदनी २.५० लाख रूपये से कम हो, फी – रु 250 लगेंगे!

जरुरी तिथी और लिंक ( विज्ञापन: 04/2022 ) के लिए

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथी: 23 अप्रील

लाइवस्टॉक असिस्टेंट एग्जाम डेट: 28 और 29 जून 2022

पूरी विज्ञापन पढ़ें / RSMSSB Website / Online Apply [ 25.03.2022 ]

search more govt jobs