South Ke Superstar Hero Kaun Hai? | टॉप “5” दक्षिण भारत के फिल्म स्टार के नाम, उनके पॉपुलैरिटी के आधार पर!
South Ke Superstar Hero Kaun Hai? आजकल पुरे देश में, दक्षिण भारतीय सिनेमा का हिन्दी version ज्यादा से ज्यादा लोग देख रहे हैं जाहिर है इन फिल्मों के दर्शक पिछले दशकों में बहुत ज्यादा बृद्धि हुई है, जहाँ पहले हिन्दी भाषी दर्शक, बॉलीवुड फिल्मों को देखती थी, अब ये दर्शक का रुझान साउथ इंडियन सिनेमा के तरफ तेजी से पिछले 10 बर्ष में हुई है!
पुरे उत्तर भारत और देश के अन्य भाग में हिन्दी बोलने बाले ये दर्शक, राजकपूर से लेकर दिलीपकुमार साब के तथा. एक जमाने में धर्मेन्द्र, राजेश खन्ना से लेकर अमिताभ बच्चन के दिबाने थे जो को, 90 के दशक में आमिर खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, सनी देओल और सलमान खान जैसे स्टार का जमाना रहा!
लोग दक्षिण भारतीय सिनेमा के बारे में नहीं जानते थे वहाँ पे कौन सुपरस्टार है या कौन से मूवी आई है, मगर आज “DTH” और डिजिटल इंडिया का दौड़ है दर्शक, दक्षिण भारतीय सिनेमा की बेहतर स्क्रिप्ट, घरेलू और देशी शभ्यता, संस्कृति को बढ़ाबा देने वाली फिल्म और बहुत अच्छी एक्शन इत्यादि के बदौलत अब ये सिनेमा हिन्दी में उपलब्ध होती है जिसे दर्शक एन्जॉय करते हैं, तो चलिए जानते हैं “साउथ के सुपरस्टार” जो की आजकल सबसे ज्यादा युवाओं में पोपुलर हैं!
Top 5 South Stars List, Career, Debut Movie & Bio
[ 1 ] RAMCHARAN ( रामचरण ): ये मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे हैं और इन्होनें अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत ” CHIRUTHA” फिल्म से 2007 में की थी जो की दक्षिण भारत में बड़ी हिट हुई फिर 2009 में आई Maghadheera, बर्ष 2013 तक तेलुगु भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने बाली फिल्म रही!
[ 2 ] NAVIN KUMAR GOWDA ( नविन कुमार गोवडा ): जनबरी 1986 में, कर्नाटका में जन्में, अपने करियर में कई हिट फ़िल्में दी है, ROCKY, KALLARE-SANTHE, GOKULA, Mr. and Mrs. Ramachari & K.G.F. Chapter “1” & “2”;
[ 3 ] ALLU ARJUN [ अल्लू अर्जुन ]: इनके कई अन्य नाम भी पोपुलर हैं बंटी, मल्लू अर्जुन, स्टाइलिश स्टार अल्लू! अल्लू अर्जुन की हालिया फिल्म पुष्पा दुनियाभर में खूब नाम कमाया और उनके एक्टिंग के चर्चे बॉलीवुड से हॉलीवुड तक छाई रही!
[ 4 ] Mahesh Babu ( महेश बाबु ): ये पहले तेलुगु फिल्म के स्टार हैं जिनकी WAX STATUE, MADAME TUSSAUDS में लगाई गई थी! इनकी कुछ फिल्मों जो बड़ी हिट साबित हुई थी, BUSINESSMAN, SRIMANTHUDU, OKKADU, MAHARSHI, POKIRI, ATHADU;
[ 5 ] Junior N.T. Rama Rao ( एन.टी रामा राव ): इनका जन्म 20 मई 1983 को हैदराबाद ( तेलंगाना ) में हुआ था! इन्होनें 8 साल के ही उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था, इनके दादाजी द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ” Brahmarshi “, Vishwamitra & Ramayana में! कुछ बड़ी फिल्म, RRR, Adhrus & Temper etc.
South Action Stars Best Movies List
Upcoming New South Indian Movies List, PUSHPA – THE RULE ( पुष्पा 02, जुलाई / सितम्बर 2023 तक आएगी! ), SALAAR रिलीज़ 28 सितम्बर 2023, श्रुति हसन, प्रभाष और जगपथी बाबु अभिनीत;
PS-2 (PONNIYIN SELVAN, PART-2 ) – VIKRAM & JAYAM RAVI, AISHWARYA RAI BACHCHAN, THIS APRIL, JAILOR ( RAJNIKANT ) – IN APRIL 2023, PROJECT K – PRABHSH, COMING SOON 12 Jan 2024;
South Ke Superstar Allu Arjun’s Wife’s Name & Career
Allu Arjun की पत्नी का नाम स्नेहा रेड्डी है! अल्लू अर्जुन का जन्म 08 अप्रैल 1982 को हुआ, उनके पिता अल्लू अरविंद और माता निर्मला अल्लू हैं! और ये दक्षिण भारत के मशहूर और स्टाइलिश स्टार हैं!
अन्य लेख पढ़ें:
Tag: Biggest South Indian Superstar, South Indian Superstar Hero, South Indian Superstar Actor List, साउथ के सुपरस्टार का नाम क्या है, आलू अर्जुन, महेश बाबु, “यश”, विजय”, जूनियर एन.टी.आर.
Latest Movies in SOUTH INDIA, UPCOMING MOVIES IN SOUTH INDIA, WHEN IS PUSHPA 2 RELEASING DATE?