SSC CGL 2025: ग्रूप बी और सी के 14582 पद के लिए!

SSC CGL notification 2025 hindi, जानें पात्रता, सिलेबस, Exam Centre’s और अप्लाई प्रक्रिया!

SSC CGL notification 2025 hindi me, Combined ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन-2025 का नोटिफिकेशन pdf डाउनलोड करें! अपनी पात्रता चेक करके ऑनलाइन अप्लाई करें, 9 जून 2025 से 04 जुलाई 2025 के मध्य!

एसएससी सीजीएल-2025, विस्तृत विवरण ( vacancy का ), योग्यता, उम्र-सीमा, आयु में छूट – केटेगरी अनुसार, वेतन, परीक्षा केन्द्र का लिस्ट, परीक्षा पैटर्न, स्टेप बाई स्टेप आवेदन प्रक्रिया सबकुछ इस लेख ( pdf नोटिफिकेशन ) में जानकर करें!

SSC CGL 2025 vacancy विवरण :

आर्गेनाइजेशन का नाम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, नई दिल्ली
पदनाम असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इंस्पेक्टर, असिस्टेंट enforcement ऑफिसर, SI, सेक्शन हेड, एग्जीक्यूटिव सहायक, रिसर्च सहायक, डिवीज़नल अकाउंटेंट, जूनियर इंटेलीजेंट ऑफिसर, jr. Statistical ऑफिसर, ऑफिस सुपेरिंटेंडेंट, statistical investigator, ऑडिटर, अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट/ sorting असिस्टेंट, UDC, tax असिस्टेंट, और सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट!
जॉब टाइप ग्रुप B और C
पद रिक्त 14582
फॉर्म टाइप ऑनलाइन
वेतन मैट्रिक्स लेवल -4, 5, 6 और 7
ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in

एसएससी CGL की पात्रता :

आयु-सीमा की गणना 1 अगस्त 2025 के अनुसार होगी,

18-27 वर्ष, 18-30 वर्ष, 18-32 वर्ष और 20-30 वर्ष पद के अनुसार है, पद के अनुसार देखें नोटिफिकेशन में!

शैक्षणिक योग्यता ( 1.8.2025 को ):

  1. जूनियर statistical ऑफिसर – bachelor’s डिग्री किसी भी विषय से की हो / statistics के साथ की हो, तथा न्यूनतम 60% मार्क्स math में 12थ स्टैण्डर्ड में आई हो!
  2. Statistical investigator grade-2, bachelor’s डिग्री किसी भी विषय से की हो statistics के साथ ( पार्ट -1, 2 और 3 डिग्री लेवल में / सभी 6 सेमिस्टर में ली हो )!
  3. बांकी सभी पोस्ट के लिए – Bachelor’s डिग्री किसी भी विषय में की हो!

फॉर्म फी कितना लगेगा एसएससी CGL 2025 में?

  • सामान्य वर्ग, ओबीसी और ews के लिए : रु 100
  • SC, ST, PwBD, सभी वर्ग की महिला और ex- सर्विसमैन के लिए, निःशुल्क है!
  • फी – ऑनलाइन माध्यम से भरें!
SSC CGL notification 2025 hindi me

SSC CGL notification 2025 pdf download लिंक और जरुरी तिथी

ऑनलाइन अप्लाई की अंतिम तिथी, 4 जुलाई 2025 ( रात्रि 11 बजे तक )

ऑनलाइन फी भरने की अंतिम तिथी, 5 जुलाई 2025 ( रात्रि 11 बजे तक )

ऑनलाइन त्रुटि सुधार सकेंगे, 9 से 11 जुलाई 2025 के मध्य ( रात्रि 11 बजे तक )

टियर-1 कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा का संभावित तिथी, 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के मध्य है!

टियर-2 CBT की संभावित तिथी, दिसंबर-2025 में है!

नोटिफिकेशन डाउनलोड करें / पढ़ें अप्लाई करें
सिलेबस, परीक्षा केंद्र, एग्जाम पैटर्न, अप्लाई प्रोसेस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ

इसे भी पढ़ें,

एसएससी grade C, D भर्ती फॉर्म 2025, अप्लाई करें

मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट SI भर्ती फॉर्म 2025 में अप्लाई करें

एसएससी combined हिन्दी translator एग्जाम 2025 में अप्लाई करें

FAQs – एसएससी CGL 2025

प्रश्न-1. कहाँ से SSC CGL 2025 की pdf नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकेंगे?

उत्तर : आप ssc की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in या trysarkarijobs (. कॉम ) पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे!

प्रश्न-2. एसएससी cgl 2025 में अप्लाई कब से शुरू हो रही है?

उत्तर : 09 जून 2025 से!

प्रश्न-3. कब है अंतिम तिथी ssc cgl 2025 में अप्लाई की?

उत्तर : 4 जुलाई 2025 को!

प्रश्न-4. क्या है फॉर्म फी ssc cgl form 2025 का?

उत्तर : रु 100 है बिना आरक्षित केटेगरी के लिए, और sc, st, women, pwbd तथा ex-s के लिए कोई शुल्क नहीं है!

प्रश्न-5. कब होगी ssc cgl 2025 cbt tier 1 exam?

उत्तर : 13-08-2025 से, 30-08-2025 के मध्य!