SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 पात्रता मानदंड 2025: विस्तृत विवरण

SSC Selection Post Phase 13 Eligibility Criteria 2025 Hindi: आयु-सीमा, योग्यता और अधिक जानकारी!

SSC Selection Post Phase 13 Eligibility Criteria 2025: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन नई दिल्ली द्वारा उनके ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in पर सिलेक्शन पोस्ट्स-XIII की नोटिफिकेशन pdf अपलोड की है!

‘Selection-posts-phase-13’ में अप्लाई, पात्रता, सिलेबस, पोस्ट्स केटेगरी अनुसार, सिलेक्शन प्रक्रिया सबकुछ इस लेख में पढ़कर, डायरेक्ट लिंक द्वारा अप्लाई कर सकते हैँ!

SSC Selection Post Phase 13 Post Details in Hindi:

संगठन का नाम कर्मचारी चयन आयोग, लोधी रोड, नई दिल्ली
फॉर्म टाइटल एसएससी_सिलेक्शन_पोस्ट्स-फेज-13
फॉर्म टाइप ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट SSC.GOV.IN/
जॉब Matriculation ( 10 वीं पास ), इंटरमीडिएट ( 12 वीं पास ), ग्रेजुएशन पास और उनसे ऊपर योग्यता वाले

कुल पद रिक्ति ( vacancies ): 2423

केटेगरी अनुसार सीट्स:

सामान्य ( अनारक्षित )ओबीसी ईडब्लूएस एस सी एस टी
1169561231314148

वेतन स्तर : लेवल-1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7 में, पद के अनुसार!

पात्रता : आयु-सीमा, और योग्यता आवश्यक!

उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 के अनुरूप होगी!

विभिन्न केटेगरी के पोस्ट जिनकी उम्र-सीमा इस प्रकार है आवेदन के लिए!

  • 18 से 25 वर्ष
  • 18 से 27 वर्ष
  • 18 से 28 वर्ष
  • 18 से 30 वर्ष
  • 18 से 35 वर्ष
  • 18 से 37 वर्ष
  • 18 से 42 वर्ष
  • 20 से 25 वर्ष
  • 21 से 27 वर्ष
  • 21 से 28 वर्ष
  • 21 से 30 वर्ष
  • 25 से 30 वर्ष

इसके अतिरिक्त अधिकतम उम्र में, केटेगरी अनुसार आयु में छूट का विवरण नोटिफिकेशन में निचे लेख में देखें!

शैक्षणिक योग्यता :

मैट्रिकुलेशन लेवल – 10 वीं पास की हो!

इंटरमीडिएट लेवल – 12 वीं पास की हो!

ग्रेजुएट लेवल – Bachelor’s डिग्री पास की हो, किसी भी विषय में, मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट / यूनिवर्सिटी से!

सिलेक्शन प्रकिया :

कंप्यूटर आधारित परीक्षा, डिस्क्रिपटिव टाइप परीक्षा / स्किल टेस्ट के द्वारा कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट की जाति है, और फिर डाक्यूमेंट्स की जाँच होने के बाद सिलेक्शन होता है!

फॉर्म फी क्या है SSC सिलेक्शन POSTS फेज-13 के लिए?

अनारक्षित वर्ग, OBC, EWS के लिए : रु 100

SC, ST, PH और महिला के लिए फी भरने की जरूरत नहीं है!

फी – ऑनलाइन माध्यम से भरें!

SSC Selection Post Phase 13 Eligibility Criteria 2025 Hindi

जरुरी तिथी और लिंक – Try सरकारी jobs

ऑनलाइन आवेदन, 02 जून 2025 से 23 जून 2025 के मध्य करें!

फॉर्म फी भरने की अंतिम तिथी, 24 जून 2025 रात्रि 11 बजे तक है!

जमा फॉर्म में, ऑनलाइन त्रुटि सुधारने और फी के साथ फॉर्म जमा कर पायेंगे, 28 से 30 जून 2025 के मध्य!

CBT परीक्षा की संभावित तिथी, 24 जुलाई – 04 अगस्त 2025!

नोटिफिकेशन डाउनलोड करें – विस्तृत विवरण जाने SSC OTR लिंक
login करके अप्लाई करें ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ें जॉब अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

इसे भी पढ़ें,

हिंदुस्तान पेट्रोलियम भर्ती 2025 अप्लाई करें

भारत पेट्रोलियम भर्ती 2025 अप्लाई करें

मेघालय PSC भर्ती 2025 अप्लाई करें

FAQs – SSC सिलेक्शन posts XIII

प्रश्न-1. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

उत्तर : ssc.gov.in/

प्रश्न-2. SSC सिलेक्शन पोस्ट्स फेज13 में आवेदन की अंतिम तिथी क्या है?

उत्तर : 23 जून 2025

प्रश्न-3. SSC सिलेक्शन पोस्ट्स फेज-3 में फॉर्म फी जमा करने की अंतिम तिथी क्या है?

उत्तर : 24 june 2025, रात्रि 11 बजे तक जमा कर सकेंगे!

प्रश्न-4. SSC सिलेक्शन पोस्ट्स फेज-13 में अप्लाई कैसे करें?

उत्तर : अप्लाई के लिए कैंडिडेट्स ssc.gov.in पर जाएँ, homepage पर Quicklink section में apply पर जाएँ, Selection post एग्जामिनेशन 2025 अप्लाई ऑप्शन आएगा, रजिस्ट्रेशन / login करें, विवरण भरें, डाक्यूमेंट्स, सिग्नेचर, फोटो इत्यादि अपलोड करें, फी भरें, फॉर्म में भरी गई विवरण जाँचकर, फॉर्म जमा करें!