एसएससी स्टेनो ग्रेड C & D भर्ती 2025: 261 पद, अप्लाई शुरू!

SSC stenographer vacancy 2025, जानें योग्यता, सिलेबस, आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथी!

SSC stenographer vacancy 2025 नोटिफिकेशन जारी, न्यूनतम 12वीं पास और पात्रता पूरी करनेवाले कैंडिडेट्स, ट्राई करें सरकारी जॉब्स स्टाफ सिलेक्शन कमीशन भर्ती 2025 में!

ssc steno 2025 pdf नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पढ़ें विस्तृत विवरण, पात्रता, सिलेबस, आवेदन और सिलेक्शन प्रक्रिया, आवेदन की अंतिम तिथी 26 जून 2025 है!

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती फॉर्म 2025 का विवरण :

फॉर्म टाइटल एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी & डी परीक्षा-2025
पदनाम स्टेनोग्राफर
कुल पद 261
फॉर्म टाइप ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in

एसएससी स्टेनो भर्ती फॉर्म के लिए पात्रता आवश्यक :

  1. राष्ट्रीयता – भारतीय नागरिक, और नेपाल, भूटान तथा मूल रूप से भारतीय – पाकिस्तान, बर्मा, म्यांमार, east अफ्रीकन कंट्री, और श्रीलंका से माइग्रेट होकर भारत आये हैँ स्थाई रूप से रहने के लिए! जिसे गवर्नमेंट of इंडिया से सर्टिफिकेट प्राप्त हो!
  2. आयु-सीमा की गणना 1 अगस्त 2025 के अनुसार होगी, ग्रेड-सी स्टेनोग्राफर पद के लिए 18 से 30 वर्ष, और ग्रेड-डी स्टेनोग्राफर पद के लिए 18 से 27 वर्ष निर्धारित है, इसके साथ ही केटेगरी अनुसार आयु में छूट के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें!
  3. शैक्षणिक योग्यता : इंटरमीडिएट / समकक्ष योग्यता, 1 अगस्त 2025 तक प्राप्त की हो!

फॉर्म फी क्या है एसएससी स्टेनो भर्ती परीक्षा-2025 का?

  • रु 100/-
  • SC, ST, महिला, PwBD और एक्स-सर्विसमैन को फी भरने की जरूरत नहीं होगी!
  • फी – ऑनलाइन माध्यम से भरें!
SSC stenographer vacancy 2025 date

जरुरी तिथी और लिंक – ‘SSC stenographer vacancy 2025’

ssc stenographer last date 2025 ( अंतिम तिथी ) अप्लाई की है, 26-06-2025 ( रात्रि 11 बजे तक )

फी भर सकेंगे ऑनलाइन, 27-06-2025 ( रात्रि 11 बजे तक )

जमा फॉर्म में त्रुटि सुधार सकेंगे, 1 जुलाई से 2 जुलाई 2025 के बीच! ( रात्रि 11 बजे तक! )

कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, 6 से 11 अगस्त 2025 के मध्य!

नोटिफिकेशन डाउनलोड करें ऑफिसियल वेबसाइट
परीक्षा स्कीम, परीक्षा केंद्र, और सिलेबस देखें!टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

इसे भी पढ़ें,

एम पी ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर भर्ती फॉर्म 2025

CSIR NAL technician-1 vacancy 2025 अप्लाई करें

एसएससी सिलेक्शन post फेज-13 परीक्षा फॉर्म

प्रश्नोत्तर : SSC स्टेनो भर्ती परीक्षा 2025

प्रश्न-1. एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2025 में अप्लाई करने की अंतिम तिथी क्या है?

उत्तर : 26 जून 2025 को रात्रि 11 बजे तक, अप्लाई कर सकते हैँ!

प्रश्न-2. एसएससी स्टेनो भर्ती परीक्षा 2025 में, Edit कब से कब तक कर सकेंगे, जमा फॉर्म में ऑनलाइन?

उत्तर : 1 जुलाई 2025 से, 2 जुलाई 2025 को रात्रि 11 बजे तक!

प्रश्न-3. अप्लाई कैसे करें एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2025 में?

उत्तर : कैंडिडेट्स नोटिफिकेशन पढ़ें, अपनी पात्रता चेक करें और स्टेप बाई स्टेप अप्लाई प्रोसेस नोटिफिकेशन में दी गई है अप्लाई करें! कैंडिडेट्स ssc.gov.in पर one time रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करें, login करके फॉर्म भरें, डाक्यूमेंट्स, सिग्नेचर, फोटो अपलोड करें, फी भरें और फॉर्म जमा करें!