TES 50 Application Form 2023 Date, Eligibility of 10+2 TECHNICAL Entry Scheme in Indian Army!
TES 50 Application Form 2023 Date & Direct Apply Link. 12 बी पास पुरुष कैंडिडेट्स, इंडियन आर्मी में अपनी सेवा देने के लिए इच्छुक युवा, 10+2 टेक्निकल कोर्स 50, जनबरी 2024 के लिए आवेदन करें, अपनी पात्रता देखकर!
TES 50 Jobs Notification in Hindi: इंडियन आर्मी की ऑफिसियल नोटिफिकेशन इस आर्टिकल में दी गई है जिसमे डिटेल्स पढकर, और बताई गई तरीके से अपनी आवेदन फॉर्म अंतिम तिथी से पूर्व जमा करें!
TES 50 Vacancy Form Details
फॉर्म का नाम | पद सं० खाली |
Technical Entry Scheme 50 Course | 90 |
TES 50 Eligibility ( पात्रता ):
शैक्षणिक योग्यता: कैंडिडेट्स 12 वीं और समकक्ष योग्यता, 60% Aggregates marks, भौतिकी, रसायन, और गणित में प्राप्त की हो और जेईई मैन्स 2023 में appeared हुई हों!
उम्र सीमा:
- न्यूनतम उम्र 16 बर्ष 06 माह पूरी हो!
- अधिकतम उम्र 19 बर्ष 06 माह पुरे न हुई हो!
- उम्र की गणना, कोर्स के शुरुआत होनेवाली महिना के पहिले दिन के अनुसार होगी!
- उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 2007 से पूर्व न हुई हो और, 01 जुलाई 2007 के बाद न हुई हो ( दोनों ही तिथी मान्य हैं! )
जरुरी तिथी और लिंक
अंतिम तिथी: 30 जून 2023
हमारे अन्य लेख पढ़ें:
पूरा नाम विभिन्न शब्दों के जानें
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इंडियन आर्मी में?
- कैंडिडेट्स joinindianarmy.nic.in/ पर जाएँ!
- आवेदन फॉर्म से जुड़ी विवरण नोटिफिकेशन में पढ़ें, पात्रता पूरी करने पर आवेदन करें!
- फॉर्म को भरकर जमा करें ( बिना किसी प्रकार के त्रुटी के )
- भरने के 30 मिनट बाद रोल नंबर जारी होगी!
- 10वीं के ओरिजिनल मार्कशीट/ सर्टिफिकेट जन्म तिथी दर्शाती हुई!
- 12 वीं के सर्टिफिकेट मार्कशीट जन्म तिथी दर्शाती हुई!
- JEE MAINS 2023 रिजल्ट कॉपी
- 20 कॉपी पासपोर्ट फोटो, दो कॉपी स्वप्रमाणित एप्लीकेशन फॉर्म के साथ, SSB इंटरव्यू के समय लेकर आयें!
- कैंडिडेट्स सिर्फ एक ही फॉर्म भर सकते हैं!
Written By : DILIP,
10 Years Experience in Content writing, my Primary Blog is trysarkarijobs.com/
This Content is made for Informational Purpose Only.