UKPSC Lower PCS Notification 2024 हुई जारी, कुल 113 पद !

UKPSC Lower PCS Notification 2024 : उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 का विज्ञापन जारीकर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित की है! इच्छुक कैंडिडेट्स इस फॉर्म से जुडी विवरण, पात्रता, फॉर्म फीस, आवेदन करने के तरीके, परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम सबकुछ इस आर्टिकल ( पीडीऍफ़ नोटिफिकेशन में पढ़ें ) में जानें!

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग लोअर पी सी एस परीक्षा-2024, विज्ञापन सं० ( A-3/ E-2 / DR / LSS/2024-25 )

पदनामविभाग का नामपद सं०वेतनमान
नायब तहसीलदारराजस्व विभाग36लेवल-7, रु 44900 – 142400
उप कारापालगृह विभाग14लेवल-6, रु 35400 – 112400
पूर्ति निरीक्षकखाद्द, नागरिक आपूर्ति एबं उपभोक्ता मामले विभाग36-DO-
विपणन निरीक्षक-DO-06-DO-
श्रम प्रवर्तन अधिकारीश्रम विभाग05-DO-
आबकारी निरीक्षकएक्साइज डिपार्टमेंट05LEVEL-7
ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकगन्ना विकास एबं चिन्नी उद्योग विभाग02LEVEL-6
गन्ना विकास निरीक्षक-DO-06Level-5, रु 29200 – 92300
खाण्डसारी निरीक्षक-DO-03-DO-

UKPSC Lower PCS Notification 2024 Apply Online date

उत्तराखण्ड लोक सेवा लोअर पीसीएस परीक्षा का पात्रता :

शैक्षणिक योग्यता :

  • न्यूनतम शिक्षा स्नातक पास हो / स्नातक पास हो संबंद्धित विषय में, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से!
  • हिन्दी में कार्यकारी ज्ञान हो!
  • प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो बर्ष की सेवा दी हो!
  • NCC से, बी या सी प्रमाण पत्र प्राप्त की हो!
  • आयु-सीमा 01 जुलाई 2024 को, न्यूनतम 21 बर्ष और अधिकतम 42 बर्ष!
  • राष्ट्रीयता और अन्य शर्तें नोटिफिकेशन की पूरी करता हो!

सिलेक्शन प्रक्रिया :

  1. प्री परीक्षा
  2. मैन्स परीक्षा
  3. साक्षात्कार
फॉर्म फी :

जेनरल वर्ग / ओबीसी / ईडब्लूएस : रु 172.30

SC / ST वर्ग : रु 82.30

उत्तराखण्ड राज्य के शारीरिक दिव्यांग : रु 22.30

उत्तराखण्ड राज्य में संचालित स्वैछिक / राज्यकीय गृहों में निबासरत अनाथ बच्चे : निःशुल्क

जरुरी तिथी और लिंक

अंतिम तिथी, अप्लाई और फी भरने की ( UKPSC Lower PCS Notification 2024 Last Date ) : 04 जनबरी 2025

आवेदन फॉर्म में संशोधन के तारीख : 10 जनबरी से 25 जनबरी 2025 के बीच में कर सकते हैं!

प्रारंभिक परीक्षा और एडमिट कार्ड जारी करने की तिथी : बाद में आयेगी आधिकारिक वेबसाइट!

UKPSC Lower PCS Notification 2024 pdf DownloadDirect Link for Registration
Direct Link for REGISTERED USERShow to apply in form
Official website of UKPSCJoin our telegram channel

इसे भी पढ़ें,

नई सरकारी जॉब उत्तराखण्ड की

नई सरकारी जॉब भारत के सभी राज्यों की

जॉब्स इन इंडियन आर्मी