सरकारी_नौकरी उत्तरप्रदेश की: UP Health Worker Training Form 2022 Online, 1 साल का, 660 पद, अंतिम तिथी: 10 जुलाई;
UP Health Worker Training Form 2022 Online, 1 साल के लिए, चिकित्सा स्वास्थ्य एबं परिबार कल्याण विभाग द्वारा, राज्य के 11 संभागीय स्वास्थ्य एबं परिबार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्रों ( आर०एफ०पी०टी०सी० ) पे 660 सीट के लिए आवेदन आमंत्रित की है!
इंटरमीडिएट ( 10 + 2 ) पास इच्छुक और योग्य अभ्यार्थी अपनी आवेदन 10 जुलाई तक जमा करें! ऑनलाइन आवेदन’ dgmhum.gov.in पर जमा करें!
उत्तर-प्रदेश स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता ( पुरुष ) भर्ती डिटेल्स
परीक्षा का नाम | 1 साल का प्रशिक्षण कोर्स, स्वास्थ्य कार्यकर्ता – पुरुष |
रिक्त पद | 660 |
शैक्षणिक पात्रता युपी हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग कोर्स के लिए
इंटरमीडिएट परीक्षा पास हो, 45% मार्क्स, अनारक्षित श्रेणी/ अन्य पिछरा वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए. तथा 40% मार्क्स, अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए;
आयु 31दिसम्बर 2021 को – 17 से 35 बर्ष के बिच में!
फॉर्म फी
सामान्य वर्ग के लिए = रु 200
एससी/ एसटी/ ओबीसी = रु 100
फी ऑनलाइन भरें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड & इन्टरनेट बैंकिंग!
जरुरी लिंक व तिथी
आवेदन की अंतिम तिथी: 10 जुलाई 2022
ऑफिसियल विज्ञापन इंग्लिश में अप्लाई लिंक डीजीएमएच युपी सरकारीनौकरी युपी की
Written By : DILIP,
10 Years Experience in Content writing, my Primary Blog is trysarkarijobs.com/
This Content is made for Informational Purpose Only.