Combined State ( सम्मिलित राज्य ) / Upper Subordinate Services ( प्रवर अधीनस्थ सेवा ) ( पी.सी.एस. परीक्षा ) | UP PCS Exam 2022 Notification | अंतिम तिथी: 12 अप्रैल | 250 पद

उत्तर-प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा, विज्ञापन संख्या- ए-2/इ-1/2022, 16.march.2022 को प्रकाशित की गई, UP PCS Exam 2022 Notification की पूरी डिटेल्स इस लेख में आप पढ़कर अपनी योग्यता अनुसार, स्नातक ( ग्रेजुएट ) पास, 12 अप्रील तक आवेदन कर सकते हैं! इस लेख के निचे ऑफिसियल विज्ञापन पढ़ सकते हैं साथ ही हमारे डायरेक्ट लिंक द्वारा uppsc.up.nic.in/ पर जाकर आवेदन भी कर सकेंगे!

When UP PCS Form Will Come | Details about UPPSC PCS Exam

पद नामसीट्स खालीवेतन
सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा ( पी.सी.एस ) परीक्षा-2022250Rs. 9300 – 34800 / Rs. 15600 – 39100

What are Essential Qualifications for UP PCS Exam 2022 Notification

सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में सम्मिलित पदों हेतु, आवेदन पत्र स्वीकार किये जाने की अंतिम तिथी तक, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि जरुर प्राप्त करना चाहिये!

What are Age Restriction for UP PCS Exam ( Combined State/Upper Subordinate Services )

अभ्यार्थियों की उम्र 1 जुलाई 2022 को 21 बर्ष पूरी हो चुकी हो, तथा 40 बर्ष से अधिक का नहीं होना चाहिए, उनका जन्म 02 जुलाई 1982 से पूर्ब, तथा 01 जुलाई 2001 के बाद नहीं होना चाहिये!

Uttar Pradesh PCS Exam Seats Details/Qualifications

पदनामअहर्ताएं
उपनिबंधक, सहायक अभियोजन अधिकारी ( परिवहन )विधी स्नातक
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/ सह जिला विद्यालय निरीक्षक एबं अन्य समकक्षीय प्रशासनिक पद, जिला प्रशासनिक अधिकारीस्नात्तकोत्तर
जिला लेखा परीक्षा पदाधिकारी ( वित्त लेखा परीक्षा अनुभाग )वाणिज्य स्नातक
सहायक नियंत्रक विधिक माप ( विज्ञान श्रेणी-1 )/ ( विज्ञान श्रेणी-2 )एक विषय के रूप में भौतिकी या यांत्रिकी अभियंत्रण सहित विज्ञान में स्नातक
वरिष्ठ प्रवक्ता, जिला शिक्षा एबं प्रशिक्षण संस्थानस्नात्तकोत्तर उपाधि के बाद शिक्षा स्नातक
रसायनज्ञ(१ ) कार्बनिक रसायन विज्ञान में एम.एस.सी
( २ ) किसी प्रयोगशाला में ३बर्ष का रसायनिक विश्लेषण ( खाद पदार्थ, मसाले, तेल ) का अनुभव
विशेष अधिकारी कंप्यूटरकंप्यूटर अभियांत्रिकी में स्नातक
जिला गन्ना अधिकारी, उ० प्र० कृषि सेवा समूह ख ( विकास शाखा )कृषि स्नातक
श्रम प्रवर्तन अधिकारीअर्थ-शास्त्र/ समाज शास्त्र / वाणिज्य के साथ स्नातक उपाधि तथा विधी / श्रम संबंद्ध / श्रम-कल्याण / श्रम-विधी / वाणिज्य / समाज शास्त्र / समाजकार्य / समाजकल्याण / व्यापर प्रबंधन/ कार्मिक प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा या परास्नातक उपाधि!
फॉर्म फी युपी-पीसीएस-परीक्षा-2022 के लिए

जेनरल / ओबीसी के लिए = रु १२५

एससी औरएसटी वर्ग वाले के लिए = रु ६५

पीएच के लिए = रु २५

फी ऑनलाइन जमा होगा

जरुरी तिथी और लिंक:

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथी : 16 अप्रील

परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथी : 12 अप्रील

पूरी विज्ञापन पढ़ें ( एग्जाम टाइप्स, सिलेबस, शारीरिक दक्षता, जरुरी शर्तें इत्यादि के लिए )

UPPSC Website / Online Apply / Read IN English ADVT

Try Sarkari Jobs in UP