UPPSC Assistant Registrar Online Form 2024 : सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा-2024 , ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी!

UPPSC Assistant Registrar Online Form 2024, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित, सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा का नोटिफिकेशन हुआ जारी, 38 पदों पे होनेवाली इस भर्ती के लिए, अप्लाई करने से पूर्व, विस्तृत विवरण इस फॉर्म की ( योग्यता, फॉर्म शुल्क, सीट्स आरक्षित, अप्लाई के तरीके ) विवरण UPPSC Assistant Registrar Notification PDF निचे आर्टिकल में दी गई है उसे पढ़ें!

UPPSC Assistant Registrar Online Form 2024 Apply Online

UPPSC Assistant Registrar भर्ती फॉर्म का विवरण:

Institution NameUttar Pradesh Public Service Commission
JOBS Openings forAssistant Registrar
Vacancies38
Advt. no.A-5/E-1/2024
Official WebsiteUPPSC.UP.NIC.IN/

सीट्स आरक्षित केटेगरी अनुसार:

  • अनारक्षित: 18
  • अनुसूचित जाति: 07
  • अनुसूचित जनजाति: 00
  • अन्य पिछड़ा वर्ग: 10
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग:03

वेतनमान ( सैलरी ): लेवल-8 अनुसार, रु 9300 से 34800

Read more article:

PEON JOBS IN PUNJAB AND HARYANA HIGH COURT

Junior Court Attendant JOBS IN Supreme Court

Assistant Statistical Officer JOBS N Rajasthan Govt.

असिस्टेंट रजिस्ट्रार युपीपीएससी फॉर्म में अप्लाई के लिए पात्रता:

शैक्षणिक योग्यता:

  1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि, या समकक्ष उपाधि प्राप्त हो और हिन्दी का ज्ञान हो!
  2. राजकीय कार्यालय अथवा, विश्वविद्यालय की कार्यालय में, न्यूनतम 7 बर्ष कार्य करने का अनुभव हो, जिसके साथ अंग्रेजी तथा हिंदी दोनों में आलेखन का ज्ञान, तथा लेखा नियमों का ज्ञान हो!

आयु-सीमा 1 जुलाई 2024 को:

कैंडिडेट्स की आयु 30 बर्ष पुरे की हो और 45 बर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए!

आयु में छुट, पढ़ें केटेगरी अनुसार – refer नोटिफिकेशन!

UPPSC Assistant Registrar Online Form 2024 फीस:

अनारक्षित वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग : रु 225

अनुसूचित जाति / जनजाति : रु 105

भूतपूर्व सैनिक : रु 105

दिव्यांगजन : रु 25

फी – डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग इत्यादि से भरें!

जरुरी तिथी और लिंक

Online REGISTRATION और फी भरने की अंतिम तिथी: 28-09-2024

त्रुटी सुधार पायेंगे जमा फॉर्म में: 05-10-2024

परीक्षा की तिथी और एडमिट कार्ड कब आयेगी, ये बाद में घोषित होगी UPPSC की वेबसाइट पर!

पीडीऍफ़ नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंहिन्दी में, PDF IN English
Official WebsiteUSER INSTRUCTION & APPLY NOW
Candidates OTR DASHBOARDOne Time Registration Portal for Assistant Registrar
Join Our Telegram ChannelFollow our Facebook Page