UPSSSC Female Health Worker के 5272 पदों पे भर्ती का नोटिफिकेशन हुई जारी!

UPSSSC Female Health Worker ( ANM ) मुख्य परीक्षा-2024 के लिए विज्ञापन सं० 11-परीक्षा/2024 जारीकर, फीमेल हेल्थ वर्कर हेतु अभ्यार्थियों की शोर्टलिस्टिंग प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा-2023 ( PET-2023 ) के स्कोर के आधार पर की जायेगी!

इस फॉर्म में, FHO के 4892 पद ( सामान्य चयन ), व 380 पद ( विशेष चयन ) सहित कुल 5272 पदों के लिए, योग्य भारतीय नागरिक से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित की है!

कैंडिडेट्स आवेदन पूर्व, पीडीऍफ़ नोटिफिकेशन को पढ़ें, जिसमें आवेदन प्रक्रिया और पात्रता सम्बन्धी विस्तृत जानकारी दी गई है!

UPSSSC Female Health Worker Salary per month

UPSSSC Upcoming Vacancy 2024 : हेल्थ वर्कर महिला फॉर्म, यूपी गवर्नमेंट का!

विभाग का नामपदनामवेतनमानकुल पद
परिवार कल्याण महानिदेशालय, यु०पी०स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता, महिला ( सामान्य चयन )लेवल-3 में, न्यूनतम वेतन, रु 21700, और अधिकतम वेतन, रु 691004892 पद
परिवार कल्याण महानिदेशालय, यु०पी०स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता, महिला ( विशेष चयन )-do-380 पद

केटेगरी अनुसार सीट्स आरक्षित :

पोस्ट का नामअनारक्षितअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिअन्य पिछड़ा वर्गआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता महिला – सामान्य चयन2399435101559489
स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता महिला – विशेष चयन00003800000

UPSSSC Female Health Worker Qualification : पात्रता

  • अभ्यार्थियों ने, माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर-प्रदेश की इंटरमीडिएट की परीक्षा या उसके समकक्ष सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा उत्तीर्ण कर ली हो!
  • अभ्यार्थियों ने, भारतीय परिचर्या परिषद के नियमानुसार, 1 बर्ष 6 माह या दो बर्ष का ANM कोर्स पुरे की हो, और यु०पी नर्सेज एंड मिडवाइफ कौंसिल में रजिस्टर्ड हो!

UPSSSC ANM 5272 पदों पे भर्ती के लिए, आयु-सीमा की गणना 01 जुलाई 2024 के अनुसार होगी!

न्यूनतम उम्र 18 बर्ष और अधिकतम उम्र 40 बर्ष!

आयु में छुट के लिए – REFER नोटिफिकेशन!

UPSSSC Female Health Worker के लिए फॉर्म फी क्या है?

सभी केटेगरी के लिए, रु 25 है!

फी – ऑनलाइन माध्यम से भरी जायेगी!

जरुरी तिथी और लिंक

ऑनलाइन अप्लाई की शुरुआत, 28 अक्टूबर 2024 से होगी!

अंतिम तिथी, अप्लाई और फी भरने की, 27 नवम्बर 2024 है!

ऑनलाइन जमा फॉर्म में, त्रुटी सुधार सकेंगे, 4 दिसम्बर 2024 तक!

परीक्षा की तिथी और एडमिट कार्ड डाउनलोड तिथी : बाद में अधिकारिक वेबसाइट पर आयेगी!

Download PDF NotificationApply Link
Official Website of UPSSSC Join our Telegram Channel

इसे भी पढ़ें :

India Post Payments Bank New Openings in OCT-2024

Research Assistant Government JOBS in Rajasthan

Territorial Army All India JOBS Openings