UPSSSC JE BCG Technician Notification: 08 जुलाई से होगा इस फॉर्म में अप्लाई!

UPSSSC JE BCG Technician Notification pdf Download: उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( लखनऊ ) द्वारा, बी०सी०जी० तकनीशियन के 255 रिक्ति पदों पे भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित की है, मुख्य परीक्षा-2024 में PET-2023/10 के स्कोर के आधार पर शोर्टलिस्ट की जायेगी!

UPSSSC JE BCG Technician Notification mains exams 2024

इच्छुक कैंडिडेट्स अपनी पात्रता चेक करके, 08 जुलाई 2024 से 07 अगस्त 2024 के बीच में अप्लाई करें!

UPSSSC JE Notification PDF का विवरण:

पद का नामबी०सी०जी० तकनीशियन
वेतनमानलेवल-4, रु 5200 से 20200
विभाग का नामचिकित्सा एबं स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, उत्तरप्रदेश
कुल पद255
अधिकारिक वेबसाइटUPSSSC.GOV.IN/

जूनियर इंजिनियर भर्ती उत्तरप्रदेश गवर्नमेंट जॉब के लिए पात्रता:

शैक्षणिक योग्यता: माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तरप्रदेश से विज्ञान के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा या समकक्ष कोई परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक! स्टेट मेडिकल फैकल्टी युपी राज्य द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा प्रदत्त tuberculosis प्रोग्राम मैनेजमेंट में दो बर्षीय डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्राप्त की हो!

अधिमानी अहर्ता:

  1. प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो बर्ष की सेवा दी हो!
  2. NCC द्वारा बी प्रमाण पत्र प्राप्त की हो!

आयु-सीमा 01 जुलाई 2024 को: 21 बर्ष पुरे की हो और 40 बर्ष की आयु पूरी न हुई हो!

आयु में छुट – केटेगरी अनुसार. नोटिफिकेशन में पढ़ें!

फॉर्म फी: रु 25

फी – ऑनलाइन भरें!

जरुरी तिथी और लिंक

ऑनलाइन अप्लाई की शुरुआत: 08 जुलाई 2024 से,

अंतिम तिथी अप्लाई की: 07 अगस्त 2024

जमा फॉर्म में संशोधन की अंतिम तिथी: 14 अगस्त 2024

परीक्षा की तिथी: बाद में घोषित होगी!

एडमिट कार्ड: परीक्षा पूर्व जारी होगा!

नोटिफिकेशन पढ़ेंअप्लाई करें, 08.07.2024 से
अधिकारिक वेबसाइटज्वाइन करें टेलीग्राम

अन्य पोस्ट पढ़ें:

मेडिकल ऑफिसर भर्ती फॉर्म एमपी

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती फॉर्म 2024

बीएचयु शिक्षक भर्ती फॉर्म