UPSSSC Junior Assistant Notification pdf in Hindi में डाउनलोड करें, युपी गवर्नमेंट कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा-2024
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञापन सं० 12-परीक्षा/2024 जारीकर, कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा के अंतर्गत विभिन्न विभागों के नियंत्रनाधीन, कनिष्ठ सहायक के कुल 2702 रिक्ति पदों पे भर्ती के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित की है!
कैंडिडेट्स का शोर्टलिस्टिंग PET-2023 परीक्षा के स्कोर के आधार पर की जायेगी, इच्छुक कैंडिडेट्स अपनी पात्रता और पूरी विवरण पीडीऍफ़ नोटिफिकेशन इस आर्टिकल में पढकर, 23 दिसम्बर 2024 से, 22 जनबरी 2025 के मध्य ऑनलाइन कर सकते हैं!
UPSSSC Junior Assistant vacancy 2024 : विवरण
पद का नाम | जूनियर असिस्टेंट |
सीट्स आरक्षित | जेनरल : 1099, ओबीसी : 718, ईडब्लूएस : 238, अनुसूचित जाति : 583, अनुसूचित जनजाति : 64 |
फॉर्म टाइप : ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट : UPSSSC.GOV.IN/
जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा, युपी गवर्नमेंट जॉब फॉर्म की पात्रता :
शैक्षणिक योग्यता :
- माध्यमिक शिक्षा परिषद्, युपी की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो!
- हिंदी ( 25 शब्द ) , अंग्रेजी ( 30 शब्द ) प्रति मिनट टंकण की गति होना आवश्यक!
- DOEACC द्वारा प्रदान किया गया, कंप्यूटर प्रचालन में, CCC प्रमाण पत्र या, किसी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से समकक्ष प्रमाण पत्र प्राप्त की हो!
अधिमानी अहर्ता :
- प्रादेशिक सेना में न्यूनतम 2 बर्ष की सेवा दी हो! या,
- NCC का “बी” प्रमाण पत्र प्राप्त की हो!
आयु-सीमा, 01 जुलाई 2024 को,
18 बर्ष पूरी कर ली हो, और 40 बर्ष पूरी न हुई हो!
फॉर्म फी : रु 25
जरुरी तिथी और लिंक
Online Apply की शुरुआत तिथी : 23-12-2024
Online Apply की अंतिम तिथी : 22-01-2024
Form Fee भरने की अंतिम तिथी : 22-01-2024
Correction ( EDIT ) जमा फॉर्म में कर सकेंगे : 29-01-2024
UPSSSC Junior Assistant Exam Date 2024 ( परीक्षा की तिथी ) : बाद में घोषित होगी अधिकारिक वेबसाइट पर!
एडमिट कार्ड ( Admit Card ) Downloading Date : परीक्षा की तिथी से पूर्व!
इसे भी पढ़ें,
CSIR-HRDG में, SRF और RA डायरेक्ट भर्ती फॉर्म
ऐसे होगा आवेदन :
- पीडीऍफ़ नोटिफिकेशन पढ़ें ( स्टेप BY स्टेप अप्लाई की जानकारी बताई गई है! )
- अपनी पात्रता जाँचकर, रजिस्टर करें!
- फॉर्म को भरें
- डाक्यूमेंट्स अपलोड करें
- फीस भरें
- फॉर्म जमा करें!
Written By : DILIP,
10 Years Experience in Content writing, my Primary Blog is trysarkarijobs.com/
This Content is made for Informational Purpose Only.