आत्नमनिर्भर भारत के लिये पीएम की सरकारी नये योजना 2022 में

नये योजना 2022 के विकास और आत्मनिर्भरता के लिये, देश को शशक्त बनाने के लिए, कई सारी योजनायें माननीय प्रधानमंत्री द्वारा जारी की गयी है जिससे कोविद-१९ के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को शशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है!


२०१४ में शपथ लेने बाले PM Modi, दिन-रात देश को हर मोर्चे पर आगे ले जाने के लिए, भारत सरकार के अलग-अलग मंत्रालय में समन्वय के साथ कई सारी कल्याणकारी योजना लाये हैं!


हम उन योजनाओ से मिलने बाले लाभ और उनसे जुड़े तथ्यों के बारे में इस लेख में जानेंगे!

नये योजना 2022

“पीएम मोदी के नये योजना 2022 में तरक्की की द्वार खोलेगी”

क्या है आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना

देश के वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा १२ नवम्बर २०२० को आरम्भ की गयी, जिसका उद्देश्य रोजगार को बढ़ाबा देना है ! COVID19 के दौरान जो बेरोजगार हुए लोगों को फिर से रोजगार प्राप्त हो,
सरकार उन कंपनियों को सब्सिडी प्रदान करेगी जो नई भर्तियाँ करेगी !

मोदी सरकार की विवाद से विश्वास योजना कब और क्यों लायी गई

इस योजना की शुरुवात कर सम्बन्धी मामलों के निपटारे के लिए की गयी है! इसके तहत INCOME TAX Department और कर दाताओं द्वारा सभी अपील वापस ली जायेंगे ! ये योजना उन लोगों के लिए है, जिनके खिलाफ, आयकर विभाग उच्च मंच पे शिकायत कर रखी है! इस योजना के अंतर्गत लगभग ४५८५५ मामलों के निपटारा कर दी गयी है जिससे सरकार को ७२,७८० करोड़ रकम प्राप्त हुई है!

स्वामित्व योजना के लाभ क्या है


इस योजना का प्रमुख लाभ, ग्रामीण क्षेत्रों के घरों के मालिक को, मालिकाना हक ( सम्पति कार्ड ) प्रदान करना है ! ११ अक्टूबर २०२० को शुरू हुए इस योजना के तहत ६ लाख ६२ हजार गाँव कवर किये जाना है!
जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक का डिजिटल ब्यौरा होगा ! ग्रामीण जमीन का आबादी रिकॉर्ड ( घनत्व ) राजस्व बिभाग एकत्रित करेगी!

विस्तार से उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना के बारे में बताएं

इस योजना का उद्देश्य घरेलू विनिर्माण को बढ़ाबा देना है! “उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना” में दबाएँ, ऑटोमोबाइल, ऑटोकंपोनेंट्स अन्य १० प्रमुख क्षेत्र शामिल है! इसका लक्ष्य निर्यात बढ़ाना और
आयात घटाना है इसके लिए सरकार ने १,४५,९८० करोड़ बजट निर्धारित की है और योजना ११ नवम्बर २०२० को शुरू कीगयी है!

प्रधानमंत्री कुशुम योजना से क्या फायदा होगा

किसानो के लिए बनाई गयी इस योजना से, सीचाई के लिए सोलर उर्जा पे चलने बाले सोलर पंप दे जाएगी ! अब ये योजना सरकार ने 2022 तक बढ़ा दी है जिसके तहत ३०.८० गीगावाट की क्षमता का लक्ष्य निर्धारित की है!
३४,०३५ करोड़ का बजट निर्धारित की है ! सौर पंप के अलाबा ग्रिड से जुड़े सौर उर्जा और दुसरे बिजली तंत्र भी किसानों को दी जाएगी और उनकी आय बढ़ाया जायेगा !

पीएम वाणी योजना


PM VAANI Yojna के तहत सार्बजनिक स्थानों पर फ्री वाई-फाई की सुबिधा प्रदान की जाएगी, जिससे देश में WI-FI क्रांति आएगी और लोगों को सुबिधा के साथ रोजगार के अबसर मिलेंगे!


ये योजना ०९ डिसेंबर २०२० को शुरू की गयी है!

मत्स्य सम्पदा योजना कब शुरू हुई

२०,००० करोड़ रूपये के बजट इस योजना के लिए निर्धारित की गयी है म्तस्य पालन और निर्यात को बढ़ाबा देना ! इस योजना के तहत २०२२ तक किसानों के आय दोगुनी करने का लक्ष्य है !


समुद्रीमछली और तालाब की मछली व्यापार पर जोड़ दी जाएगी!

पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड

इस की घोषणा ७४ वे स्वतंत्रता दिवस पर देश के यश्वशी पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा की गयी ! मरीजों का पूरा भौतिक रिपोर्ट इस मेडिकल कार्ड में दर्ज होगा ! इस योजना का आरम्भ नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत किया गया है!

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में क्या मिलता है

इसके तहत देश के ८० करोड़+ गरीब नागरिकों को ५ किलोग्राम गेहूँ या चावल मुफ्त में दी जाती है इस योजना को कोरोंना वायरस के दौरान ३० जून २०२० को शुरू की गयी थी !


जिससे इस शंकट के घड़ी में कोई हमारे देश में भूखा ना रहे!

आयुष्मान भारत योजना लाने के क्या फायदे हैं

मोदी सरकार द्वारा गरीब तबके के लोगों के लिए ये बेहतरीन और फायदेमंद योजना मोदी सरकार द्वारा लायी गयी इसके तहत अच्छे स्वस्थ्य सेवा और बीमा प्रदान की जाती है ! इस योजना के तहत गंभीर बिमारियों का इलाज केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थी परिबार को कराती है ! सरकार ने १३५० से ज्यादा बीमारी को इस योजना में जोड़ कर रखी है जिसे सरकार द्वारा निर्धारित भिभिन्न अस्पतालों में कराया जाता है!

टॉप योजना मोदीजी द्वारा लायी गयी 2022 में भी जारी रहेगी

  • स्वामित्व योजना
  • पीएम मोदी हेल्थ आई डी कार्ड
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
  • आयुष्मान सहकार योजना
  • स्वनिधि योजना
  • प्रधानमंत्री कुशुम योजना
  • अन्त्योदय अन्न योजना
  • नेशनल एजुकेशन पोलिसी योजना
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री रोजगार योजना
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
  • किसान सम्मान निधि योजना
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
  • प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना
  • आवाश योजना लिस्ट
  • प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना
  • सुरक्षित मातृत्व आश्वाशन सुमन योजना
  • उज्ज्वला योजना
  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
  • जीवन ज्योती बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
  • प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
  • गर्भावस्था सहायता योजना
  • पीएम कृषि सिंचाई योजना
  • अटल पेंशन योजना
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
  • प्रधानमंत्री प्रवाशी तीर्थदर्शन योजना
  • प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना
  • ऑपरेशन ग्रीन योजना
  • म्तस्य सम्पदा योजना
  • मिशन सागर
  • निर्भीक स्कीम
  • स्टार्टअप इंडिया सीड फण्ड स्कीम SISFS
  • NTTM नेशनल टेक्निकल टेक्सटाइल मिशन
  • ONORCS वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम
  • BBBPY बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना
  • NSTSS नेशनल स्पोर्ट्स टैलेंट सर्च स्कीम
  • SBA स्वच्छ भारत अभियान
  • मेक इन इंडिया
  • स्टार्टअप इंडिया
  • डिजिटल इंडिया
  • प्रधानमंत्री जनधन योजना PMJDY

आर्थिक मजबूती की ओर बढ़ चला भारत इस नये योजना 2022 के द्वारा’

क्या है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

किसानों की फसल को सुखा और बाढ़ से होने बाले नुकसान का बीमा केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है ‘PradhanMantri Fasal Bima Yojna’ के अन्तरगत, प्राकृतिक आपदा द्वारा बर्बाद हुई फसलों की भरपाई सीधे किसान के अकाउंट पर पहुँचा दी जाती है! PMFBY Yojna में २ लाख तक का फसल बीमा प्रदान किया जायेगा !

फ्री सिलाई मशीन योजना

देश के गरीब और श्रमिक महिला को मुफ्त में सिलाई मशीन दी जाएगी ! महिला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, हर राज्य में लगभग ५०,००० सिलाई मशीन ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में दी जाएगी!
महिला की उम्र २० से ४० के बिच होनी चाहिये!

किसान सम्मान निधि योजना

देश के छोटे और सीमांत किसानों ( २ हेक्टेयर बाले खेती योग्य जमीन ) को सालाना ६००० रुपये प्रादान की जायेगी ! यह राशि किसानों के खाते में २००० के ३ किश्त में डीबीटी के माध्यम से ट्रान्सफर की जाती है!
१ से ५ हेक्टेयर वाले किसान आवेदन कर सकते हैं!

फ्री सोलर पैनल योजना

सोलर पैनल केंद्र सरकार उपलब्ध कराएगी और इसे किसान अपने खेतों में लगाकर, खेती में सुविधा के साथ ही इसे बिजली कंपनी को बेचकर ६००० तक अतिरिक्त आय पा सकेंगे !
किसान सोलर पंप स्थापित करके पेट्रोलियम इंधन की लागत खत्म और कम कर सकते हैं जिससे पर्यावरण को भी बहुत फयादा होगा!

प्रधानमंत्री रोजगार योजना का लाभ कौन ले सकता है

देश के बेरोजगार कम ब्याज दर पर २ लाख तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं सेंट्रल गवर्नमेंट बिभिन्न बैंक द्वारा लोन दिलवाती है अगर आप खुद का व्यवसाई करना चाहते हैं तो रोजगार की लागत कम से कम २००००० होनी चाहिए, और आयु १८ से ३५ बर्ष होनी चाहिये ! प्रक्रिया जाने

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

देश के किसानों को बुढ़ापे में जीवन व्यतीत करने के लिए, सरकार की ओर से पेंशन दी जाती है! ६० वर्ष के आयु पश्चात ३००० रुपये प्रतिमाह दी जाती है! इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं प्रीमियम आधा सरकार और आधा किसान को भरना परता है!

सरकारी योजना के लाभार्थी द्वारा पूछे जाने बाले सवाल : इस लेख में जवाब दी गयी है!

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना क्या फायदे हैं


प्रधानमंत्री रोजगार योजना का लाभ कौन ले सकता है


फ्री सोलर पैनल योजना का लाभ कैसे लें


प्रधानमंत्री रोजगार योजना का लाभ कौन ले सकता है और कैसे अप्लाई करें


क्या है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कैसे अप्लाई करें

नये योजना 2022 में कौन सी आई है केंद्रसरकार द्वारा

न्यूज_अलर्ट : इस वेबसाइट पर दी गयी जानकारी लोगों को इस योजना के बारे में पता चले इसलिए दी गयी है हम तथ्य और आंकड़ो की दावा नही करते, नहीं हम कोई योजना की पेशकश करते!
हमारे व्यूअर ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें बिभिन्न योजनओं के लिये!

AAPKO नये योजना 2022 KE PM Modi ke Aatmanirbhar Bharat kaisa laga, apne vichar Social Media pr Share Kren.

हमारे दुसरे लेख पढ़ें : वर्डप्रेस में टेबल कंटेंट ऐड कैसे करें