Agniveer Vayu Intake 01 2025 Notification pdf डाउनलोड, 22 मई से आवेदन शुरू होगा!
इंडियन एयरफोर्स द्वारा, Agniveer Vayu Intake 01 2025 Notification जारी कर दी है! भारतीय वायुसेना में अग्निपथ योजना के अंतर्गत, पुरुष ( Un-married ), महिला ( Un-married ) कैंडिडेट्स जो पात्रता पूरी करते हों और अगिवीर वायु बनकर देश सेवा करना चाहते हैं!
वे 03 जुलाई से लेकर, 12 जुलाई के मध्य, 3 ASC C/O एयरफोर्स स्टेशन कानपूर ( युपी ), और 7 ASC NO.1 CUBBON रोड बेंगलुरु कर्नाटका में, रिक्रूटमेंट रैली में आयें, जिसकी आवेदन 22 मई से शुरू हो रही है!
अग्निवीर वायु इन्टेक 01/2025 फॉर्म का विवरण:
फॉर्म का नाम | अग्निवीर वायु इन्टेक 01/2025 |
सब-स्ट्रीम | अग्निवीर वायु ( म्यूजिशियन ) |
( भर्ती ) जिला | सभी राज्य और यूनियन टेरिटरीज क्षेत्र |
फॉर्म टाइप | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | https://indianairforce.nic.in/ |
सैलरी, पात्रता और अप्लाई विवरण:
मासिक वेतन :
पहले साल रु 30000 ( इन हैण्ड 21,000 मिलेगी! )
द्वितीय साल रु 33000 ( इन हैण्ड 23,100 आएगी! )
तृतीय साल रु 36000 ( इन हैण्ड 25550 आएगी! )
चतुर्थ बर्ष रु 40000 ( इन हैण्ड 28000 आएगी! )
चार बर्ष के बाद कुल 10 लाख 4 हजार मिलेगी ( आपका सैलरी में से कार्पस फण्ड में जमा और सरकार द्वारा जमा, दोनों मिलाकर! ), पूरी और विस्तृत विवरण निचे pdf नोटिफिकेशन में पढ़ें!
शिक्षा और म्यूजिकल अनुभव:
शैक्षणिक योग्यता –
- मैट्रिकुलेशन ( 10 बी कक्षा ) समकक्ष योग्यता हो!
- म्यूजिक क्षमता शर्तें
- म्यूजिकल अनुभव सर्टिफिकेट!
मेडिकल टर्म्स: ऊंचाई, छाती की माप, वजन, सुनने की क्षमता, दंत, देखने की क्षमता – नोटिफिकेशन अनुसार पूरी करते हों!
उम्र-सीमा: 02 जुलाई 2004 से लेकर 02 जुलाई 2007 के बिच में जन्मा हो ( दोनों तिथी जोड़ा गया है! )
Air Force Agniveer APPLY ONLINE फीस:
रु 100 + GST एक्स्ट्रा!
फी ऑनलाइन भरें!
जरुरी तिथी और लिंक
आवेदन की शुरुआत: 22 मई 2024 से होगी!
Agniveer Vayu Intake 01 2025 Last Date ( अंतिम तिथी ): 05 जून 2024
भर्ती रैली का आयोजन, 03 से 12 जुलाई के बिच की जाएगी!
PSL – 11 नवम्बर 2024 को आएगी!
एनरोलमेंट लिस्ट – 29 नवम्बर को आएगी!
अन्य पोस्ट भी पढ़ें –
IAF Y-GROUP INTAKE 01/2025 FORM
Arunachal PSC Junior Specialists vacancies
Written By : DILIP,
10 Years Experience in Content writing, my Primary Blog is trysarkarijobs.com/
This Content is made for Informational Purpose Only.