Agniveer Vayu Intake 01 2025 Notification pdf डाउनलोड, 22 मई से आवेदन शुरू होगा!

इंडियन एयरफोर्स द्वारा, Agniveer Vayu Intake 01 2025 Notification जारी कर दी है! भारतीय वायुसेना में अग्निपथ योजना के अंतर्गत, पुरुष ( Un-married ), महिला ( Un-married ) कैंडिडेट्स जो पात्रता पूरी करते हों और अगिवीर वायु बनकर देश सेवा करना चाहते हैं!

वे 03 जुलाई से लेकर, 12 जुलाई के मध्य, 3 ASC C/O एयरफोर्स स्टेशन कानपूर ( युपी ), और 7 ASC NO.1 CUBBON रोड बेंगलुरु कर्नाटका में, रिक्रूटमेंट रैली में आयें, जिसकी आवेदन 22 मई से शुरू हो रही है!

IAF Agniveer Vayu Intake 01 2025 Last Date

अग्निवीर वायु इन्टेक 01/2025 फॉर्म का विवरण:

फॉर्म का नामअग्निवीर वायु इन्टेक 01/2025
सब-स्ट्रीमअग्निवीर वायु ( म्यूजिशियन )
( भर्ती ) जिलासभी राज्य और यूनियन टेरिटरीज क्षेत्र
फॉर्म टाइपऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://indianairforce.nic.in/

सैलरी, पात्रता और अप्लाई विवरण:

मासिक वेतन :

पहले साल रु 30000 ( इन हैण्ड 21,000 मिलेगी! )

द्वितीय साल रु 33000 ( इन हैण्ड 23,100 आएगी! )

तृतीय साल रु 36000 ( इन हैण्ड 25550 आएगी! )

चतुर्थ बर्ष रु 40000 ( इन हैण्ड 28000 आएगी! )

चार बर्ष के बाद कुल 10 लाख 4 हजार मिलेगी ( आपका सैलरी में से कार्पस फण्ड में जमा और सरकार द्वारा जमा, दोनों मिलाकर! ), पूरी और विस्तृत विवरण निचे pdf नोटिफिकेशन में पढ़ें!

शिक्षा और म्यूजिकल अनुभव:

शैक्षणिक योग्यता

  • मैट्रिकुलेशन ( 10 बी कक्षा ) समकक्ष योग्यता हो!
  • म्यूजिक क्षमता शर्तें
  • म्यूजिकल अनुभव सर्टिफिकेट!

मेडिकल टर्म्स: ऊंचाई, छाती की माप, वजन, सुनने की क्षमता, दंत, देखने की क्षमता – नोटिफिकेशन अनुसार पूरी करते हों!

उम्र-सीमा: 02 जुलाई 2004 से लेकर 02 जुलाई 2007 के बिच में जन्मा हो ( दोनों तिथी जोड़ा गया है! )

Air Force Agniveer APPLY ONLINE फीस:

रु 100 + GST एक्स्ट्रा!

फी ऑनलाइन भरें!

जरुरी तिथी और लिंक

आवेदन की शुरुआत: 22 मई 2024 से होगी!

Agniveer Vayu Intake 01 2025 Last Date ( अंतिम तिथी ): 05 जून 2024

भर्ती रैली का आयोजन, 03 से 12 जुलाई के बिच की जाएगी!

PSL – 11 नवम्बर 2024 को आएगी!

एनरोलमेंट लिस्ट – 29 नवम्बर को आएगी!

pdf नोटिफिकेशन पढ़ेंIAF की वेबसाइट
टेलीग्राम से जुड़ेंफेसबुक पेज से जुड़ें

अन्य पोस्ट भी पढ़ें –

IAF Y-GROUP INTAKE 01/2025 FORM

SSC MTS FORM ONLINE

Arunachal PSC Junior Specialists vacancies