Delhi Police Constable Exam 2023 Date

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा एग्जीक्यूटिव फॉर्म, के लिए Delhi Police Constable Exam 2023 Date जारी!

Delhi Police Constable Exam 2023 Date Tentative Expected in December 2023. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा, कांस्टेबल ( एग्जीक्यूटिव ), पुरुष व महिला के कुल 7547 खाली पदों पे भर्ती, प्रतियोगिता परीक्षा के जरिये होती है जिसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है!

12 बी पास / समकक्ष योग्यताधारी, तथा नोटिफिकेशन में दी गई शर्तें पुरे करनेबाले अन्य केटेगरी के कैंडिडेट्स, अपनी पात्रता जांचकर, @ SSC.NIC.IN पर ऑनलाइन माध्यम से 01/09/2023 से 30/09/2023 फॉर्म जमा करें!

DELHI POLICE CONSTABLE VACANCY 2023 NOTIFICATION ( विवरण ):

Form TitleConstable ( Executive ) Male & Female in Delhi Police, Examination 2023
Nos of Vacancy7547
Official Websitessc.nic.in
Form TypeOnline
Last Date30.09.2023

सैलरी: लेवल-3, रु 21700 – 69100

पात्रता: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए!

[ 1 ] शैक्षणिक योग्यता: इंटरमीडिएट पास हो + हल्के वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस हो;

[ 2 ] आयु 01 जुलाई 2023 को: 18 – 25 बर्ष;

02 जुलाई 1998 से पहले जन्म न हुई हो, तथा 01 जुलाई 2005 के बाद का जन्म न हो!

[ 3 ] भारतीय नागरिक हो!

फॉर्म फीस: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए!

रु 100

महिला, एससी / एसटी / पूर्व सर्विसमैन को फीस भरने की जरूरत नहीं है!

जरुरी तिथी और लिंक – Delhi Police Constable Exam 2023 Date

फी भरने + फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथी: 30/09/2023

जमा फॉर्म में, ऑनलाइन त्रुटी सुधार पाएंगे: 03/10/2023 और 04/10/2023 रात्रि 11 बजे तक!

कंप्यूटर आधारित परीक्षा: दिसम्बर 2023 में संभावित!

नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंApply NOW
Join us on TelegramJoin us on Facebook
Search jobtry sarkari naukri

कैसे आवेदन करें दिल्ली पुलिस की भर्ती फॉर्म में ऑनलाइन?

इच्छुक कैंडिडेट्स ssc.nic.in पर अप्लाई से पूर्व, डिटेल्स Annaxure-I और Annaxure-2 नोटिफिकेशन में पढ़ें!

कलर पासपोर्ट साइज़ फोटो स्कैन करके लगाना होगा, साइज़- 20 – 50 kb के बिच jpeg तथा ( 3.5 cm चौड़ाई और ऊंचाई 4.5 cm फोटो की ) हो;

फॉर्म जमा करने से पूर्व अच्छी तरह से चेक कर लें, फी भरें, सिग्नेचर / फोटो / डाक्यूमेंट्स अपलोड करें, इत्यादि;

जमा फॉर्म का एक प्रिंट निकालकर रख लें!