Junior Instructor Rajasthan RSMSSB भर्ती फॉर्म में आवेदन हो रही आज से शुरू!

Junior Instructor Recruitment Rajasthan | Junior Instructor Rajasthan Govt. Vacancies Notification Declared from RSMSSB Jaipur. कनिष्ठ अनुदेशक के 679 विभिन्न पदों पे भर्ती हेतु, नोटिफिकेशन हुआ जारी, कैंडिडेट्स अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं जिसकी डायरेक्ट लिंक आर्टिकल में दी गई है साथ ही pdf नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं और अपनी पात्रता जाँचकर, अंतिम तिथी 05 अप्रैल 2024 से पूर्व फॉर्म जमा करें!

Junior Instructor Rajasthan Recruitment 2024 pdf notice

Rajasthan Junior Instructor Notification Details in Hindi

पदनामगैर-अनुसूचित क्षेत्र में भर्तीअनुसूचित क्षेत्र में भर्तीकुल पद
जूनियर इंस्ट्रक्टर – कंप्यूटर लेबोरेटरी16438202
जूनियर इंस्ट्रक्टर – रोजगार योग्यता कौशल14612158
जूनियर इंस्ट्रक्टर – इंजीनियरिंग ड्राइंग8218100
जूनियर इंस्ट्रक्टर – वर्कशॉप कैलकुलेशन और विज्ञान19920219

जूनियर इंस्ट्रक्टर सरकारी जॉब भर्ती फॉर्म राजस्थान के लिए पात्रता एबं शिक्षा आवश्यक!

वेतनमान: लेवल-10 के अनुसार!

कनिष्ठ अनुदेशक – कंप्यूटर लेबोरेटरी, पदकोड-1: 12 बी पास या 3 बर्ष का डिप्लोमा कंप्यूटर विज्ञान / अभियांत्रिकी / प्रौद्योगिकी या एडवांस्ड डिप्लोमा – व्यवसायिक! या,

कंप्यूटर ऑपरेटर सह प्रोग्रामिंग सहायक ट्रेड, डेटाबेस सहायता प्रणाली में राष्ट्रिय ट्रेड प्रमाण पत्र प्राप्त हो!

देवनागिरी लिपी में लेखन का ज्ञान एबं राजस्थान की संस्कृति का बोध हो!

पूरी पात्रता पढ़ें पदानुसार

फॉर्म फी

सामान्य वर्ग / ओबीसी / ईडब्लूएस: रु 600

ओबीसी-एनसीएल, एससी / एसटी: रु 400

फी भरें, ऑनलाइन / ऑफलाइन द्वारा!

जरुरी लिंक और तिथी

आवेदन की शुरुआत तिथी: 07 मार्च 2024

आवेदन की अंतिम तिथी: 05 अप्रील 2024

परीक्षा की तिथी और एडमिट कार्ड: बाद में आएगी, अधिकारिक वेबसाइट पर!

नोटिफिकेशन पढ़ेंअभी प्लाई करें
rsmssb की ऑफिसियल वेबसाइटटेलीग्राम ज्वाइन करें!

और पोस्ट पढ़ें:

सरकारी जॉब फॉर्म देखें नई बाली राजस्थान की

नाल्को इंडिया इंजिनियर भर्ती फॉर्म 2024

गोवा शिपिंग कंपनी में भर्ती के लिए अप्लाई करें