Rajasthan me new vacancy 2024 in Hindi: Reference असिस्टेंट एबं लाइब्रेरी Restorer फॉर्म ऑनलाइन!
New Vacancy 2024 in Rajasthan | Rajasthan me new vacancy 2024 in Hindi, राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा नोटिफिकेशन जारीकर रेफरेन्स असिस्टेंट और लाइब्रेरी RESTORER के कुल 34 रिक्ति पदों पे भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित की है!
इच्छुक कैंडिडेट्स इस फॉर्म को अधिकारिक वेबसाइट राजस्थान हाई कोर्ट का ( hcraj.nic.in/ ) पर जाकर vacancy देख और अप्लाई कर सकते हैं, जिसकी डायरेक्ट लिंक इस आर्टिकल के निचले हिस्से में दी गई है!
Rajasthan Upcoming Vacancy 2024: उच्च न्यायालय जोधपुर में!
भर्ती संगठन का नाम | राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर |
पदनाम | रेफरेन्स असिस्टेंट एबं लाइब्रेरी रेस्टोरर |
प्रोबेशन पीरियड के दौरान वेतन | रु 14600 |
ट्रेनिंग पूरी होने के पश्चात वेतन | लेवल-5 अनुसार, रु 20800 – 65900 |
अंतिम तिथी | 18 मई 2024 |
पात्रता: नई भर्ती फॉर्म रेफरेन्स असिस्टेंट और library restorer के लिए!
शैक्षणिक योग्यता: डिग्री / बैचलर्स डिग्री of लाइफ साइंस;
फिजिकल फिटनेस: पूरी तरह से स्वस्थ हो!
राष्ट्रीयता: भारतीय नागरिक व नेपाल / भूटान का नागरिक!
आयु 01 जनबरी 2025 को: 18 बर्ष की आयु पूरी कर चुके हों तथा 40 बर्ष की आयु पूरी न हुई हो!
फॉर्म फी
सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग ( क्रीमीलेयर श्रेणी ) / अति पिछड़ा वर्ग ( क्रीमीलेयर श्रेणी ) / अन्य राज्य के आवेदक = रु 750
राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग ( नॉन – क्रीमीलेयर ) / अति पिछड़ा वर्ग ( नॉन-क्रीमी लेयर )/ ews = रु 600
दिव्यांगजन / राजस्थान राज्य के एससी और एसटी वर्ग के आवेदक / भुतपूर्व सैनिक = रु 450
जरुरी लिंक और तिथी:
आवेदन की शुरुआत: 29 अप्रैल 2024 से होगी!
अंतिम तिथी आवेदन के लिए!: 18 मई 2024 ( शाम 5 बजे तक )
अंतिम तिथी फॉर्म फी भरने के लिए: 19 मई 2024 ( शाम 5 बजे तक )
परीक्षा तिथी: 22 जून 2024
एडमिट कार्ड डाउनलोड: परीक्षा के निकट में जारी होगी!
अन्य पोस्ट पढ़ें:
Assistant Commandant Examination 2024 UPSC Form
Written By : DILIP,
10 Years Experience in Content writing, my Primary Blog is trysarkarijobs.com/
This Content is made for Informational Purpose Only.