Upcoming SSC GD 2024 Vacancies in Hindi – 84000+ पदों पे होगी भर्ती!
Upcoming SSC GD 2024 Vacancies की जानकारी, आरटीआई आवेदन के आधार पर! स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, नार्थ ब्लॉक, नई दिल्ली द्वारा, नवम्बर-2023 या दिसम्बर-2024 में, नोटिफिकेशन आएगी, कांस्टेबल जेनरल ड्यूटी के लिए, इन संस्थानों में, जैसे – दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी, CISF, CRPF, बीएसएफ, NIA और अन्य;
10बी पास/ 12बी पास / ग्रेजुएट्स, कैंडिडेट्स अपनी पात्रता देखकर, @ ssc.nic.in/ पर जाकर आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं!
SSC GD Recruitment Form 2024 का विवरण:
फॉर्म का नाम | एसएससी Constable जीडी भर्ती_2024 |
खाली पद ( संभावित ) | 84.866/- |
फॉर्म टाइप | ऑनलाइन |
फॉर्म स्टेटस | RTI सूचना जारी पे आधारित, नवम्बर/2023 में आएगी! |
वेबसाइट | SSC.NIC.IN |
ELIGIBILITY CRITERIA ( पात्रता ) – जेनरल ड्यूटी कांस्टेबल के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट फॉर्म का!
शिक्षा आवश्यक: मैट्रिकुलेशन ( 10th ) पास हो!
आयु-सीमा: 18 से 23 बर्ष!
फॉर्म फीस क्या होगी जेनरल ड्यूटी कांस्टेबल के लिए?
जेनरल वर्ग / ओबीसी / EWS के लिए = रु 100
एससी/ एसटी / महिला = निःशुल्क;
फी ऑनलाइन भरें!
जरुरी तिथी और लिंक
रजिस्ट्रेशन + आवेदन की शुरुआत: नवम्बर 2023 में संभावित है!
फी + फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथी: दिसम्बर 2023 होगी!
परीक्षा की तिथी: नोटिफिकेशन आने पे पता चलेगी!
एडमिट कार्ड: परीक्षा पूर्व जारी होगी!
NOTICE DOWNLOAD RTI BASED & REPLY ONLINE | Official SSC WEBSITE |
JOIN US ON TELEGRAM CHANNEL | JOIN US ON WhatsApp |
हमारे अन्य आर्टिकल्स:
List of Lakes, Available in Bharat
आवेदन कैसे करें – Upcoming SSC GD 2024 Vacancies के लिए!
- पहले नोटिफिकेशन पढ़ें, “और” फॉर्म में आवेदन करने के मोड ( ऑनलाइन / ऑफलाइन ) के अनुसार, आवेदन करें!
- ऑफलाइन फॉर्म के लिए एड्रेस -स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, ब्लॉक नंबर 12, सी जी ओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003;
- ऑनलाइन mode – ssc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करें / लॉग इन करें!
- नोटिफिकेशन को देखकर अप्लाई करें!
- फॉर्म भरें!
- सिग्नेचर / फोटो / डाक्यूमेंट्स अपलोड करें!
- फॉर्म जमा करें!
Written By : DILIP,
10 Years Experience in Content writing, my Primary Blog is trysarkarijobs.com/
This Content is made for Informational Purpose Only.